जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर के आंगन में लगे तुलसी के पत्ते के पानी पीने की खबर आ रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके हाथ से पीतल के लोटे में भरा जल जैसे ही तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जा रहे हैं पत्ता खुद लोटे में भरे जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है.
शाम की पूजा के दौरान महिलाओं ने देखी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले की दो महिलाओं ने शाम की पूजा के दौरान इस घटना को देखा. उनका कहना है कि जैसे ही पूजा अर्चना के बाद, धूप दीप दिखाकर पीतल के लोटे में भरा जल तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जाया गया, तो टहनी के साथ पत्ते ने झुककर जल में इस तरह डुबकी लगाई मानों वह लोटे का पानी पी रहा हो.
कोई चमत्कार तो कोई आस्था से जुड़ा बता रहा मामला
यह खबर फैलते ही तुलसी के पेड़ के पास मुहल्ले वालों की भीड़ जुटने लगी. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां तुलसी के पत्ते को जल पिलाने लगी. इसके बाद तुलसी के पेड़ के पास भजन-कीर्तन और पूजा अर्चना शुरू की गई. इस अनोखी घटना को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. पूजा पाठ के बाद प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है. कोई इसे चमत्कार तो कोई आस्था से जुड़ा मामला बता रहा है.
नोट : ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है