ETV Bharat / state

देखें VIDEO : ये क्या! तुलसी का पत्ता पी रहा है पानी

दो महिलाओं ने शाम की पूजा के दौरान इस घटना को देखा. उनका कहना है कि जैसे ही पूजा अर्चना के बाद, धूप दीप दिखाकर पीतल के लोटे में भरा जल तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जाया गया, तो टहनी के साथ पत्ते ने झुककर जल में इस तरह डुबकी लगाई मानों वह लोटे का पानी पी रहा हो.

जमुई
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 12:07 AM IST

जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर के आंगन में लगे तुलसी के पत्ते के पानी पीने की खबर आ रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके हाथ से पीतल के लोटे में भरा जल जैसे ही तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जा रहे हैं पत्ता खुद लोटे में भरे जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है.

शाम की पूजा के दौरान महिलाओं ने देखी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले की दो महिलाओं ने शाम की पूजा के दौरान इस घटना को देखा. उनका कहना है कि जैसे ही पूजा अर्चना के बाद, धूप दीप दिखाकर पीतल के लोटे में भरा जल तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जाया गया, तो टहनी के साथ पत्ते ने झुककर जल में इस तरह डुबकी लगाई मानों वह लोटे का पानी पी रहा हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोई चमत्कार तो कोई आस्था से जुड़ा बता रहा मामला
यह खबर फैलते ही तुलसी के पेड़ के पास मुहल्ले वालों की भीड़ जुटने लगी. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां तुलसी के पत्ते को जल पिलाने लगी. इसके बाद तुलसी के पेड़ के पास भजन-कीर्तन और पूजा अर्चना शुरू की गई. इस अनोखी घटना को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. पूजा पाठ के बाद प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है. कोई इसे चमत्कार तो कोई आस्था से जुड़ा मामला बता रहा है.

नोट : ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है

जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर के आंगन में लगे तुलसी के पत्ते के पानी पीने की खबर आ रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके हाथ से पीतल के लोटे में भरा जल जैसे ही तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जा रहे हैं पत्ता खुद लोटे में भरे जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है.

शाम की पूजा के दौरान महिलाओं ने देखी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले की दो महिलाओं ने शाम की पूजा के दौरान इस घटना को देखा. उनका कहना है कि जैसे ही पूजा अर्चना के बाद, धूप दीप दिखाकर पीतल के लोटे में भरा जल तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जाया गया, तो टहनी के साथ पत्ते ने झुककर जल में इस तरह डुबकी लगाई मानों वह लोटे का पानी पी रहा हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोई चमत्कार तो कोई आस्था से जुड़ा बता रहा मामला
यह खबर फैलते ही तुलसी के पेड़ के पास मुहल्ले वालों की भीड़ जुटने लगी. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां तुलसी के पत्ते को जल पिलाने लगी. इसके बाद तुलसी के पेड़ के पास भजन-कीर्तन और पूजा अर्चना शुरू की गई. इस अनोखी घटना को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. पूजा पाठ के बाद प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है. कोई इसे चमत्कार तो कोई आस्था से जुड़ा मामला बता रहा है.

नोट : ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है

Intro:जमुई " टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले में आंगन में लगा तुलसी का पौधा जल पी रहा है श्रद्धालुओं के हाथ से पीतल के लोटे में भरा जल जैसे ही तुलसी की पत्ते के नजदीक ले जाते है पत्ता खुद लोटे में भरे जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है "


Body:जमुई " टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले में आंगन में लगा तुलसी का पौधा जल पी रहा है श्रद्धालुओं के हाथ से पीतल के लोटे में भरा जल जैसे ही तुलसी की पत्ते के नजदीक ले जाते है पत्ता खुद लोटे में भरे जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है "

आज शनिवार है मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले का दो महिलाऐं आपस में बातचीत कर नहा धोकर अभी आंगन में लगे तुलसी के पेड़ के निकट पहुंची और पूजा अर्चना कर धूप दीप दिखाकर जैसे ही पीतल के लौटे में भरा जल तुलसी पेड़ के पास तुलसी के पत्ते के नजदीक ले जाया गया तुलसी का टहनी झुका और पत्ता जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है ( एक्सक्लुसिव खबर )

खबर फैलते ही जैसे ही etv bharat को खबर लगी पड़ताल के लिए मौके पर पहुंकर खुद कैमरे के सामने सारे मामले को रिकॉर्ड किया अब कोई चमत्कार तो कोई आस्था बता रहा है

मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले का वार्ड नं0 19 में रहनेवाले पेशे से डिडराइटर नंदू राम के धर के आंगन में लगा तुलसी का पौधा पीतल के लोटे से जल पी रहा है नंदू राम के चौथे लड़के विजय कुमार की पत्नी ज्योति देवी ने पहले तुलसी को जल पिलाया

खबर फैलते ही आंगन में तुलसी के पेड़ के पास मुहल्ले वालों की भीड़ जुटने लगी बड़ी संख्या में महिलाएं युवतियां तुलसी के पत्ते को पीतल के लोटे से जल पिला रही है खबर भेजे जाने तक तुलसी के पेड़ के पास भजन कीर्तन पूजा अर्चना शुरू हो गया है श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है सभी अपने हाथ में पीतल के लोटा में जल भरकर एक बार तुलसी के पत्ते को पिलाना चाहती है पूजा पाठ के बाद प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है

वाइट ------ गृहस्वामी

वाइट ------ श्रद्धालु मुहल्ले वाले

पीटीसी


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी मुहल्ले में आंगन में लगा तुलसी का पौधा जल पी रहा है श्रद्धालुओं के हाथ से पीतल के लोटे में भरा जल जैसे ही तुलसी की पत्ते के नजदीक ले जाते है पत्ता खुद लोटे में भरे जल में डुबकी लगाकर जल पी रहा है "
Last Updated : Nov 17, 2019, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.