ETV Bharat / state

Road Accident in Jamui: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, तीन युवकों की मौके पर ही मौत - Jamui News

जमुई में सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अज्ञात स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन किया.

जमुई में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
जमुई में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:46 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Jamui: बच्चे का मुंडन करवाकर देवघर से लौटने के दौरान पेड़ से टकरायी कार, मां की दर्दनाक मौत

सिकंदरा के रहने वाले थे सभी: मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघोत गांव निवासी जोगिंदर रविदास के 14 वर्षीय पुत्र विनय कुमार, धोबी मांझी के 17 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार और दयाचंद रविदास के 15 वर्षीय बेटे रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों युवक गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर नवादा की ओर जा रहे थे, तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास अज्ञात स्कॉर्पियो ने तीनों युवक को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने काटा बवाल: वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. लोग आरोपी चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोग ने शव उठाने से रोक दिया. सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

"हमें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है"- विजय कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरा थाना

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Jamui: बच्चे का मुंडन करवाकर देवघर से लौटने के दौरान पेड़ से टकरायी कार, मां की दर्दनाक मौत

सिकंदरा के रहने वाले थे सभी: मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघोत गांव निवासी जोगिंदर रविदास के 14 वर्षीय पुत्र विनय कुमार, धोबी मांझी के 17 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार और दयाचंद रविदास के 15 वर्षीय बेटे रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों युवक गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर नवादा की ओर जा रहे थे, तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास अज्ञात स्कॉर्पियो ने तीनों युवक को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने काटा बवाल: वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. लोग आरोपी चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोग ने शव उठाने से रोक दिया. सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

"हमें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है"- विजय कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरा थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.