जमुई: जिले के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास को धमकी भरा मैसेज आया है. जिसमें लिखा है, 'अगर तुम जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रुपये पहुंचा दो ' लाल सलाम. इसके बाद उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि जमुई झाझा के रहने वाले उपेन्द्र रविदास वर्तमान में मुंबई के कांदीवली ईस्ट के ठाकुर विलेज में रहते हैं. इनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. उपेंद्र रविदास 2009 में समता पार्टी से, 2014 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से और 2019 में बसपा से जमुई लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं.
जमुई के सोना इलाका से आया मैसेज
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रविदास से मोबाइल मैसेज के जरिए 5 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि उपेन्द्र रविदास को मैसेज जमुई के सोना इलाका से आया है.
कार्रवाई कर दोषियों को करे गिरफ्तार
उपेंद्र रविदास ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है, इसलिए मैं चाहता हूं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.