ETV Bharat / state

जमुई: पूर्व लोकसभा प्रत्याशी को अपराधियों ने किया धमकी भरा मैसेज, लिखा- 5 करोड़ दो नहीं तो...

पूर्व लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र रविदास ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है, इसलिए मैं चाहता हूं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रविदास
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:17 PM IST

जमुई: जिले के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास को धमकी भरा मैसेज आया है. जिसमें लिखा है, 'अगर तुम जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रुपये पहुंचा दो ' लाल सलाम. इसके बाद उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि जमुई झाझा के रहने वाले उपेन्द्र रविदास वर्तमान में मुंबई के कांदीवली ईस्ट के ठाकुर विलेज में रहते हैं. इनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. उपेंद्र रविदास 2009 में समता पार्टी से, 2014 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से और 2019 में बसपा से जमुई लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं.

jamui
धमकी भरा मैसेज

जमुई के सोना इलाका से आया मैसेज
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रविदास से मोबाइल मैसेज के जरिए 5 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि उपेन्द्र रविदास को मैसेज जमुई के सोना इलाका से आया है.

पूर्व प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास को जान से मारने की मिली धमकी

कार्रवाई कर दोषियों को करे गिरफ्तार
उपेंद्र रविदास ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है, इसलिए मैं चाहता हूं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.

जमुई: जिले के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास को धमकी भरा मैसेज आया है. जिसमें लिखा है, 'अगर तुम जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रुपये पहुंचा दो ' लाल सलाम. इसके बाद उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि जमुई झाझा के रहने वाले उपेन्द्र रविदास वर्तमान में मुंबई के कांदीवली ईस्ट के ठाकुर विलेज में रहते हैं. इनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. उपेंद्र रविदास 2009 में समता पार्टी से, 2014 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से और 2019 में बसपा से जमुई लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं.

jamui
धमकी भरा मैसेज

जमुई के सोना इलाका से आया मैसेज
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रविदास से मोबाइल मैसेज के जरिए 5 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि उपेन्द्र रविदास को मैसेज जमुई के सोना इलाका से आया है.

पूर्व प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास को जान से मारने की मिली धमकी

कार्रवाई कर दोषियों को करे गिरफ्तार
उपेंद्र रविदास ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है, इसलिए मैं चाहता हूं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.

Intro:जमुई पूर्व लोकसभा प्रत्यासी के पर्सनल मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया है जिसमें लिखा है " अगर तुमको जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रूपया पहुंचा दो " लाल सलाम ( पूर्व लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र रविदास का वाइट का इसक्लुसिव वाइट ) Body:जमुई " पूर्व लोकसभा प्रत्याशी को मिली मोबाइल मैसेज से धमकी ' जान की सलामती चाहते हो तो 5 करोड़ रूपया पहुंचा दो ' लाल सलाम "

जमुई झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबियाकुरा गांव के उपेन्द्र रविदास जो जमुई से तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके है वर्तमान में मुबंई के कांदीवली ईस्ट के ठाकुर विलेज में रहते है मुंबई के बड़े बिजनेसमैन है ' रविदास ग्रुप ऑफ इंड्रस्टीज के सीएमडी ' इनके पर्सनल मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया है

जमुई निवासी मुंबई के बड़े बिजनेसमैन पूर्व लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र रविदास से मोबाइल मैसेज के द्वारा 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है इस संबंध में उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है

मूलरूप से जमुई झाझा के रहनेवाले उपेन्द्र रविदास वर्तमान में मुबंई के कांदीवली ईस्ट के ठाकुर विलेज में रहते है इनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर मैसेज कर रंगदारी मांगी गई है मैसेज करनेवाले ने ' पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है '

क्या है मैसेज
--------------------------------------------
" अगर तुम अपनी जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रूपया पहुंचा दो " लाल सलाम
इस नंबर से आया मैसेज 9977918038

उपेंद्र रविदास 2009 में समता पार्टी से , 2014 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से और 2019 में बसपा से जमुई लोकसभा प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ चुके है

जमुई नक्सल प्रभावित इलाका है ऐसे में बकौल उपेंद्र रविदास पुलिसिया जांच में धमकी देनें वाला मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन जमुई का सोनो इलाका बता रहा है उपेंद्र का कहना है पुलिस कारवाई करे पड़ताल कर दोषी को पकड़े लेकिन मुझे जान का खतरा लग रहा है मुझे सुरक्षा मुहैया कराया जाए बिहार सरकार और जमुई जिला प्रशासन दोषी पर कड़ी कारवाई करे

उपेंद्र रविदास के अनुसार हम तीन बार जमुई से लोकसभा चुनाव भी लड़े है चुनाव के दौरान कुछ लोगों से मनमुटाव तू तू मैं मैं भी हुआ था मेरा धर और इलाके में जाना आना लगा रहता है मेरे ये मेरे परिवार के साथ अनहोनी हो सकती है सुरक्षा मुहैया कराया जाए

वाइट ------पूर्व लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र रविदास

राजेश जमुईConclusion:जमुई पूर्व लोकसभा प्रत्यासी के पर्सनल मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया है जिसमें लिखा है " अगर तुमको जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रूपया पहुंचा दो " लाल सलाम ( पूर्व लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र रविदास का वाइट का इसक्लुसिव वाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.