ETV Bharat / state

जमुई: झाझा जंक्शन के पास बड़ा हादसा टला, टूटी पटरी से गुजर गई राजधानी एक्सप्रेस - The train went through a broken track in Jamui

झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के डाउन लाइन की टूटी पटरी पर से सीतामढ़ी-कोलकाता ट्रेन गुजर गई. ट्रेन के गुजरने के बाद एक यात्री की नजर टूटी हुई ट्रैक पर पड़ी. उसने इसकी सूचना रेलवे को दी. जिस पर आनन-फानन में कार्रवाई की गई.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:48 PM IST

जमुई: जिले के झाझा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई. मामला जसीडीह किउल रेलवे स्टेशन के बीच और झाझा जंक्शन के पास का है. इस टूटी हुई पटरी के बारे में किसी यात्री ने झाझा स्टेशन के पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार को दी. जिस पर कार्रवाई की गई.

जमुई
रिपेयरिंग का काम करते रेलवे कर्मचारी
बता दें कि झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के डाउन लाइन की टूटी पटरी पर से राजधानी एक्सप्रेस और सीतामढ़ी-कोलकाता ट्रेन गुजर गई. ट्रेन के गुजरने के बाद एक यात्री की नजर टूटी हुई ट्रैक पर पड़ी. उसने इसकी सूचना रेलवे को दी. जिस पर आनन-फानन में कार्रवाई की गई.
पेश है रिपोर्ट

ट्रेन को किया गया डायवर्ट
ट्रैक के टूटने के बाद उस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. वहीं, ट्रैक की मरम्मत के बाद उस पर यातायात को सामन्य किया गया.

जमुई: जिले के झाझा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई. मामला जसीडीह किउल रेलवे स्टेशन के बीच और झाझा जंक्शन के पास का है. इस टूटी हुई पटरी के बारे में किसी यात्री ने झाझा स्टेशन के पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार को दी. जिस पर कार्रवाई की गई.

जमुई
रिपेयरिंग का काम करते रेलवे कर्मचारी
बता दें कि झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के डाउन लाइन की टूटी पटरी पर से राजधानी एक्सप्रेस और सीतामढ़ी-कोलकाता ट्रेन गुजर गई. ट्रेन के गुजरने के बाद एक यात्री की नजर टूटी हुई ट्रैक पर पड़ी. उसने इसकी सूचना रेलवे को दी. जिस पर आनन-फानन में कार्रवाई की गई.
पेश है रिपोर्ट

ट्रेन को किया गया डायवर्ट
ट्रैक के टूटने के बाद उस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. वहीं, ट्रैक की मरम्मत के बाद उस पर यातायात को सामन्य किया गया.

Intro:जमुई टुटी पटरी से गुजर गईं ट्रेन बड़ा हादसा टला मामला जसिडिह किउल रेलवेस्टेशन के बीच झाझा जंक्सन का Body:जमुई " झाझा रेलवेस्टेशन पर बड़ा हादसा टला जब टुटी पटरी पर ट्रेन गुजर गई "

जमुई जसिडिह किउल रेलवेस्टेशन के बीच झाझा रेलवेस्टेशन पर बड़ा हादसा होते - होते टल गया जब टुटी पटरी पर ट्रेन गुजर गईं सूचना पर पटरी मरम्मती का कार्य शुरू हुआ

जमुई मामला झाझा रेलवेस्टेशन का जब प्लेटफार्म नंबर दो पर डाउन लाइन की टुटी पटरी पर से सीतामढ़ी कोलकाता गुजर गईं धटना प्लेटफार्म नंबर दो पर फूट प्लाजा के पास की है फूट प्लाजा के पास कॉफी पी रहे एक रेल यात्री की नजर टुटी ( दो पटरी के बीच गेप ) पटरी पर पड़ी तो उसने सूचना तुरंत झाझा स्टेशन के PWI राजेश कुमार को दी सूचना मिलते ही रेल कर्मी टुटी पटरी के मरम्मती में जुट गए इस दौरान डाउन लाइन से गुजरनेवाली ट्रेनों को दुसरे लाइन से गुजारा गया

राजेश जमुई Conclusion:जमुई झाझा बड़ा हादता टल गया जब झाझा रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 डाउन रेल लाइन पर टुटी पटरी से सीतामढ़ी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.