जमुई: जिले के झाझा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई. मामला जसीडीह किउल रेलवे स्टेशन के बीच और झाझा जंक्शन के पास का है. इस टूटी हुई पटरी के बारे में किसी यात्री ने झाझा स्टेशन के पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार को दी. जिस पर कार्रवाई की गई.
ट्रेन को किया गया डायवर्ट
ट्रैक के टूटने के बाद उस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. वहीं, ट्रैक की मरम्मत के बाद उस पर यातायात को सामन्य किया गया.