ETV Bharat / state

जमुई: शौच जा रहे छात्र को युवक ने मारी गोली, भाई बोला- मेरा भाई तो पढ़ने-लिखनेवाला है - सोनो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र

जमुई शौच के लिए जा रहे इंटर के छात्र रुपेश कुमार को गोली मारी दी गई है. घायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

शौच जा रहे छात्र को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:00 AM IST

जमुईः जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव का है. यहां शौच के लिए जा रहे इंटर के छात्र रुपेश कुमार को गोली मार दी गई है. गोली मारने का आरोप गांव के ही छात्र संदीप कुमार पर है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों घायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए. जहां छात्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

jamui
अस्पताल में घायल छात्र का इलाज

छात्र की स्थिति नाजुक
इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि गोली घायल छात्र के गर्दन के पास घुस गई है. और घटना स्थल से भागने के प्रयास में उसे पैरों में भी कई जगह गंभीर चोटे आई है. गोली गर्दन में फंसी होने के कारण काफी ब्लड निकल रहा है. उन्होंने कहा कि एक्सरे के बाद पता चलेगा गोली कहां है.

शौच जा रहे छात्र को गांव के युवक ने मारी गोली

इंटर में पढ़ाई कर रहा है छात्र
घायल युवक के भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि मेरा भाई पढ़ने लिखने वाला लड़का है. मैट्रिक परीक्षा में अच्छा नंबर लाया था. और अब वह इंटर में पढ़ाई कर रहा है. भाई का कहना है कि पता नहीं क्यू मेरे भाई को गोली मारी गई.

जमुईः जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव का है. यहां शौच के लिए जा रहे इंटर के छात्र रुपेश कुमार को गोली मार दी गई है. गोली मारने का आरोप गांव के ही छात्र संदीप कुमार पर है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों घायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए. जहां छात्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

jamui
अस्पताल में घायल छात्र का इलाज

छात्र की स्थिति नाजुक
इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि गोली घायल छात्र के गर्दन के पास घुस गई है. और घटना स्थल से भागने के प्रयास में उसे पैरों में भी कई जगह गंभीर चोटे आई है. गोली गर्दन में फंसी होने के कारण काफी ब्लड निकल रहा है. उन्होंने कहा कि एक्सरे के बाद पता चलेगा गोली कहां है.

शौच जा रहे छात्र को गांव के युवक ने मारी गोली

इंटर में पढ़ाई कर रहा है छात्र
घायल युवक के भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि मेरा भाई पढ़ने लिखने वाला लड़का है. मैट्रिक परीक्षा में अच्छा नंबर लाया था. और अब वह इंटर में पढ़ाई कर रहा है. भाई का कहना है कि पता नहीं क्यू मेरे भाई को गोली मारी गई.

Intro:जमुई " बिहार में अपराधी बेलगाम इंटर के छात्र को अपराधी प्रवृति के युवक ने मारी गोली गंभीर रूप से धायल स्थिति नाजुक "

जमुई बिहार में अपराधी बेखौफ लगातार गोलीकांड की धटानाओं ने तो आमजन में खौफ पैदा कर दिया है

ताजा धटनाक्रम में जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी गांव में शौच के लिए गांव में ही स्कूल के तरफ बहियार जा रहे इंटर के छात्र रूपेश कुमार उम्र लगभग 17 - 18 वर्ष पिता कपिलदेव यादव को लखनकियारी गांव के ही संदीप कुमार पिता चमरू यादव ने गोली मार दी

गोली धायल छात्र के पीठ में गर्दन के नीचे रीढ़ के पास अंदर धुस गई और गर्दन के पास फंसी है धायल होने के बाद छात्र धटना स्थल से भागा भागने के दौरान पैर में भी कई जगह गंभीर चोट आई जहां से काफी ब्लड निकल रहा था

जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों के द्वारा पहले धायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

Body:जमुई " बिहार में अपराधी बेलगाम इंटर के छात्र को अपराधी प्रवृति के युवक ने मारी गोली गंभीर रूप से धायल स्थिति नाजुक "

जमुई बिहार में अपराधी बेखौफ लगातार गोलीकांड की धटानाओं ने तो आमजन में खौफ पैदा कर दिया है

ताजा धटनाक्रम में जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी गांव में शौच के लिए गांव में ही स्कूल के तरफ बहियार जा रहे इंटर के छात्र रूपेश कुमार उम्र लगभग 17 - 18 वर्ष पिता कपिलदेव यादव को लखनकियारी गांव के ही संदीप कुमार पिता चमरू यादव ने गोली मार दी

गोली धायल छात्र के पीठ में गर्दन के नीचे रीढ़ के पास अंदर धुस गई और गर्दन के पास फंसी है धायल होने के बाद छात्र धटना स्थल से भागा भागने के दौरान पैर में भी कई जगह गंभीर चोट आई जहां से काफी ब्लड निकल रहा था

जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों के द्वारा पहले धायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

जमुई सदर अस्पताल में डॉक्टर ने गंभीर रुप से धायल छात्र का प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे के लिए भेजा है अभी भी छात्र के गोली लगे स्थान से लगातार ब्लड निकल रहा है

धायल छात्र का जांच कर रहे डॉक्टर ने etv bharat से बातचीत में बताया की धायल छात्र की स्थिति नाजुक है ब्लिडिंग रूक नहीं रहा है एक्सरे के बाद पता चलेगा गोली कहां है शरीर में लेकिन शुरुआती जांच में लगता है गोली गर्दन के पास कहीं फंसी है स्थिति नाजुक है रेफर करना पड़ेगा

धायल युवक के भाई विजय कुमार यादव ने etv bharat को बताया मेरा भाई बहुत सीधा - साधा पढ़ने लिखने वाला लड़का है मैट्रिक परीक्षा में अच्छा नंबर लाया था अब इंटर में पढ़ाई कर रहा था पता नहीं क्यो गोली मार दी

वहीं etv bharat से धटना के बारे में बात करते - करते धायल छात्र बेहोश हो गया डॉक्टर ने बताया ज्यादा बात करना ठीक नहीं खून का रिसाव तेज हो जाता है

धायल छात्र के होश में आने के बाद पुलिसिया जांच में ही धटना का खुलासा हो पाएगा

वाइट ----धायल छात्र

वाइट ---- भाई विजय कुमार

वाइट ----धायल का इलाज कर रहे डॉ0 आफताब

राजेश जमुईConclusion:जमुई " बिहार में अपराधी बेलगाम इंटर के छात्र को अपराधी प्रवृति के युवक ने मारी गोली गंभीर रूप से धायल स्थिति नाजुक "

जमुई बिहार में अपराधी बेखौफ लगातार गोलीकांड की धटानाओं ने तो आमजन में खौफ पैदा कर दिया है

ताजा धटनाक्रम में जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी गांव में शौच के लिए गांव में ही स्कूल के तरफ बहियार जा रहे इंटर के छात्र रूपेश कुमार उम्र लगभग 17 - 18 वर्ष पिता कपिलदेव यादव को लखनकियारी गांव के ही संदीप कुमार पिता चमरू यादव ने गोली मार दी

गोली धायल छात्र के पीठ में गर्दन के नीचे रीढ़ के पास अंदर धुस गई और गर्दन के पास फंसी है धायल होने के बाद छात्र धटना स्थल से भागा भागने के दौरान पैर में भी कई जगह गंभीर चोट आई जहां से काफी ब्लड निकल रहा था

जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों के द्वारा पहले धायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.