जमुईः जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव का है. यहां शौच के लिए जा रहे इंटर के छात्र रुपेश कुमार को गोली मार दी गई है. गोली मारने का आरोप गांव के ही छात्र संदीप कुमार पर है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों घायल छात्र को सोनो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए. जहां छात्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
छात्र की स्थिति नाजुक
इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि गोली घायल छात्र के गर्दन के पास घुस गई है. और घटना स्थल से भागने के प्रयास में उसे पैरों में भी कई जगह गंभीर चोटे आई है. गोली गर्दन में फंसी होने के कारण काफी ब्लड निकल रहा है. उन्होंने कहा कि एक्सरे के बाद पता चलेगा गोली कहां है.
इंटर में पढ़ाई कर रहा है छात्र
घायल युवक के भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि मेरा भाई पढ़ने लिखने वाला लड़का है. मैट्रिक परीक्षा में अच्छा नंबर लाया था. और अब वह इंटर में पढ़ाई कर रहा है. भाई का कहना है कि पता नहीं क्यू मेरे भाई को गोली मारी गई.