ETV Bharat / state

बोले JDU प्रवक्ता- 9वीं फेल वाले न करें विश्वविद्यालय की बात, इनके संस्कार में है भ्रष्टाचार

संजय सिंह ने कहा कि पीएमसीएच में कुशवाहा से मिलने गए महागठबंधन के नेता फोटो खिंचवाने गए थे. वहां, सभी ने फोटों खिंचवाई और अपने-अपने घर को निकल लिए.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:29 PM IST

संजय सिंह, जदयू प्रवक्ता
संजय सिंह, जदयू प्रवक्ता

जमुई: जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने जेडीयू पर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए कहा कि जनके संस्कार में ही भ्रष्टाचार हो वो बिहार की जनता के बारे में क्या बात करेंगे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के अनशन के बाद एकजुट हुए महागठबंधन पर भी जेडीयू प्रवक्ता ने बयानबाजी की.

संजय सिंह ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो 9वीं फेल हैं, जिन्होंने चरवाहा विद्यालय खोले. वो विश्वविद्यालय के बारे में क्या बताएंगे. जदयू प्रवक्ता ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता ने कुशवाहा को सड़क पर छोड़ दिया तब उन्हें अनशन याद आया. संजय सिंह ने कहा कि पीएमसीएच में कुशवाहा से मिलने गए (अनशन तुड़वाने) महागठबंधन के नेता फोटो खिंचवाने गए थे. वहां, सभी ने फोटों खिंचवाई और अपने-अपने घर को निकल लिए.

संजय सिंह, जदयू प्रवक्ता

यात्रा होगी सफल- जेडीयू प्रवक्ता
जदयू प्रवक्ता ने बताया कि वो बिहार भ्रमण पर आमंत्रण देने निकले हैं. पटना के मिलर स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि मनाई जाएगी. इस कार्यक्रम की शुरूआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए लगे हुए थे. मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हमेशा पॉजिटिव काम का सोचिए, निगेटिव काम के बारे में मत सोचिए. आपको बिहार के लोगों ने बेदखल कर दिया है. सत्ता की मलाई आप खाते रहे हैं. समाज के ठेकेदार मत बनिए. ये लोग परिवार की ठेकेदारी कर रहे हैं.

जमुई: जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने जेडीयू पर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए कहा कि जनके संस्कार में ही भ्रष्टाचार हो वो बिहार की जनता के बारे में क्या बात करेंगे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के अनशन के बाद एकजुट हुए महागठबंधन पर भी जेडीयू प्रवक्ता ने बयानबाजी की.

संजय सिंह ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो 9वीं फेल हैं, जिन्होंने चरवाहा विद्यालय खोले. वो विश्वविद्यालय के बारे में क्या बताएंगे. जदयू प्रवक्ता ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता ने कुशवाहा को सड़क पर छोड़ दिया तब उन्हें अनशन याद आया. संजय सिंह ने कहा कि पीएमसीएच में कुशवाहा से मिलने गए (अनशन तुड़वाने) महागठबंधन के नेता फोटो खिंचवाने गए थे. वहां, सभी ने फोटों खिंचवाई और अपने-अपने घर को निकल लिए.

संजय सिंह, जदयू प्रवक्ता

यात्रा होगी सफल- जेडीयू प्रवक्ता
जदयू प्रवक्ता ने बताया कि वो बिहार भ्रमण पर आमंत्रण देने निकले हैं. पटना के मिलर स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि मनाई जाएगी. इस कार्यक्रम की शुरूआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए लगे हुए थे. मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हमेशा पॉजिटिव काम का सोचिए, निगेटिव काम के बारे में मत सोचिए. आपको बिहार के लोगों ने बेदखल कर दिया है. सत्ता की मलाई आप खाते रहे हैं. समाज के ठेकेदार मत बनिए. ये लोग परिवार की ठेकेदारी कर रहे हैं.

Intro:जमुई " जदयू प्रवक्ता नीरज ने नेता प्रतिपक्ष , महागठबंधन , और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पर निशाना साधा "


Body:जमुई " 9 वां फेल आदमी जो चरवाहा विधालय खोला था वो विश्वविद्यालय के बारे में क्या बताऐगा "

जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा जिसके संस्कार में ही भ्रष्टाचार हो बिहार की जनता के बारे में क्या बात करेंगे सोच भी नहीं सकते 9 वां फेल आदमी जो चरवाहा विधालय खोले है वो विश्वविद्यालय के बारे में क्या बताऐंगे

जनता ने कुशवाहा को सड़क पर छोड़ दिया तो अब अनशन याद आ रहा है तेजस्वी मिलने गए तो हस रहे थे कुशवाहा का अनशन ' फोटो खिचाउ सेशन था ' सब लोग फोटो खिचवाए और अपने - अपने धर चले गए

etv bharat ने पूछा जदयू प्रवक्ता नीरज से जमुई में जदयू के भीतर खाने गुटबाजी पर क्या कहेंगे
-------------------------------------------------------------------------
जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा अभी तो हम बिहार भ्रमण पर आमंत्रण देने निकले है पटना में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जाऐगी मिलर स्कूल में जिसका मुख्यमंत्री खुद उदधाटन करेंगे इसी क्रम में आज जमुई में कार्यक्रम था

लेकिन कुछ लोग कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए लगे हुए थे मैं उनलोगों को बताना चाहता हूं हमेशा पोजेटिव काम का सोचिए निगेटिव काम के बारे में मत सोचिए आपको बिहार के लोगों ने बेदखल कर दिया है ' सत्ता की मलाई आप खाते रहे है समाज के ठेकेदार मत बनिए ये लोग परिवार की ठेकेदारी कर रहे है '

नरेंद्र बाबू गार्जियन है लेकिन न विचार है न धारा है ये लोग ' एक्सपायरी दवा है हर समय मलाई खाना चाहते है इन लोगों का जमाना गया अब नए युवा आऐंगे जनता की सेवा करेंगे

वाइट ------- जदयू प्रवक्ता नीरज

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई पहुंचे जदयू प्रवक्ता नीरज बिहार भ्रमण पर निकले है पटना के मिलर स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जाऐगी जिसका उदधाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदधाटन करेंगे उसी का आमंत्रण देने
etv bharat से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष , महागठबंधन और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पर निशाना साधा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.