ETV Bharat / state

बोले मनु महाराज- अपराधियों को चैन से सोने नहीं दूंगा, काम में कोताही पर पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी - डीआईजी मनु महाराज

मनु महाराज ने कहा कि किसी भी क्राइम पर थाना स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि थाने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हमारा व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे काम कर रहा है.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 5:48 PM IST

जमुई: डीआईजी मनु महाराज जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. थाना स्तर पर रिव्यू के लिए समाहरणालय परिसर पहुंचे डीआईजी मनु महाराज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, ईटीवी भारत से उन्होंने जिले के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर खास बातचीत की.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

डीआईजी ने कहा कि पुलिस सभी अपराधों को लेकर तत्परता दिखा रही है. हाल ही में हुई हत्या की वारदात हो या लूट की, हम मामलों का उद्भेदन कर रहे हैं. मनु महाराज ने कई कांडों के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस एक या दो मामलों को छोड़कर सभी कांडों का उद्भेदन कर रही है.

डीआईजी मनु महाराज
डीआईजी मनु महाराज

'चैन की नींद नहीं सो सकेंगे अपराधी'
मनु महाराज ने कहा कि हम जमुई में पूरी तरह शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. अपराधी चैन की नींद नहीं सो सकेंगे. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी, ये हमारा काम है.

मनु महाराज, डीआईजी

काम में कोताही मंजूर नहीं- मनु महाराज
मनु महाराज ने कहा कि किसी भी क्राइम पर थाना स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि थाने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हमारा व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे काम कर रहा है. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वो पुलिस पर भरोसा रखें.

जमुई: डीआईजी मनु महाराज जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. थाना स्तर पर रिव्यू के लिए समाहरणालय परिसर पहुंचे डीआईजी मनु महाराज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, ईटीवी भारत से उन्होंने जिले के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर खास बातचीत की.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

डीआईजी ने कहा कि पुलिस सभी अपराधों को लेकर तत्परता दिखा रही है. हाल ही में हुई हत्या की वारदात हो या लूट की, हम मामलों का उद्भेदन कर रहे हैं. मनु महाराज ने कई कांडों के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस एक या दो मामलों को छोड़कर सभी कांडों का उद्भेदन कर रही है.

डीआईजी मनु महाराज
डीआईजी मनु महाराज

'चैन की नींद नहीं सो सकेंगे अपराधी'
मनु महाराज ने कहा कि हम जमुई में पूरी तरह शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. अपराधी चैन की नींद नहीं सो सकेंगे. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी, ये हमारा काम है.

मनु महाराज, डीआईजी

काम में कोताही मंजूर नहीं- मनु महाराज
मनु महाराज ने कहा कि किसी भी क्राइम पर थाना स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि थाने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हमारा व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे काम कर रहा है. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वो पुलिस पर भरोसा रखें.

Intro:जमुई " अपराधी चैंन की नींद नहीं सो सकेगा पुलिस तत्पर है जमुई में शांति बहाल करने के लिए " डीआईजी मनू महराज


Body:जमुई " अपराधी चैंन की नींद नहीं सो सकेगा पुलिस तत्पर है जमुई में शांति बहाल करने के लिए " डीआईजी मनू महराज

जमुई डीआईजी मनू महराज जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और थाना स्तर पर रिव्यू के लिए समाहरणालय परिसर में डीआईजी मनू महराज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया सलामी के बाद एसपी कार्यालय में बैठते ही काफी देर से मनू महराज के आने के इंतजार में मौजूद etv bharat ने पूछा सवाल

सवाल -- कहीं न कहीं नक्सलियों पर तो नकेल कसने में कामयाब हुए है लेकिन अपराध काफी बढ़ा है इन दिनों महज एक दो माह के अंदर दर्जनों हत्याएं हुई है व्यवसायियों पर हमले हुए है लूट छिनतई की धटना तो जैसे आम हो गई है

जबाब --- पुलिस पूरी तरह से तत्पर है जमुई में शांति बहाल करने के लिए जमुई के नए यंग और डायनेमिक एसपी इनामूलहक मेंगनू को कार्यभार संभाले अभी एक डेढ़ माह ही बीता है इनहोंने पूरी तरह तत्परता दिखाई है जितने भी कांड ( अपराध ) हुए है उसमें एक दो को छोड़कर सभी का उदभेदन हुआ है अधिक से अधिक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है सीएसपी संचालक से लूट के बाद हत्याकांड़ में भी पुलिस उदभेदन के बहुत करीब है

काफी संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है जमुई के नए एसपी इनामूलहक मेंगनू के आने के बाद काफी अपराधी भी पकड़े गए है साथ ही केस का रिव्यू भी खुद मेरे द्वारा किया जा रहा है पुलिस पूरी तरह से तत्पर है जमुई में शांति बहाल करने के लिए

सवाल ---- अधिकतर मामले में देखा जाता है थाना पुलिस स्तर पर एफआईआर ( मामला दर्ज करने में कोताही ) नहीं लिया जाता है

जबाब ----- अगर कोई वाकया सामने आता है तो लोग निर्भीक होकर हमलोगों के सामने आए हम जी जान से उनकी सेवा करेंगे अपराधी चैन की नींद नहीं सो सकेगा लगातार छापेमारी की जा रही है अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है कांड़ का उदभेदन तत्परता से सजा दिलवाना यही तो पुलिस का काम है इसमें हम खरे उतरेंगे ऐसा मुझे विश्वास है

हमलोगों का मोबाइल नंबर हमारा वार्डसेफ नंबर 24 धंटा ऑन है प्रेस मीडिया के माध्यम से भी जानकारी मुझे दी जा सकती है अगर किसी भी मामले में थाना प्रभारी की कोताही है तो उनपर कारवाई होगी हाल में जमुई टाउन थाना के एस एच ओ को सस्पेंड किया गया है जिले में बड़े आपराधिक घटनाओं के बाद

" मैसेज क्लियर है थाना में अगर किसी प्रकार की कोताही होगी तो उसे टोलरेट नहीं किया जाएगा उसी के लिए हमलोगों को पद दिया गया है मीडिया विश्वास पैदा करे पब्लिक में हमलोग पूरी तरह से सेवा में तत्पर रहेंगे "

वाइट ----- डीआईजी मनू महराज

वीडियो में गार्ड ऑफ ऑनर , कार्यालय में डीआईजी मनू महराज के साथ जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " अपराधी चैंन की नींद नहीं सो सकेगा पुलिस तत्पर है जमुई में शांति बहाल करने के लिए " डीआईजी मनू महराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.