ETV Bharat / state

CM नीतीश के बचाव में उतरी BJP, बोली- एक ही सवाल बार-बार पूछने पर कोई भी भड़क जाएगा

जमुई से पूर्व बीजेपी विधायक ने सीएम नीतीश कुमार के गुस्से का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि एक ही प्रश्न किसी से बार-बार पूछने पर कोई भी उखड़ जाएगा, वो भी इंसान हैं.

statement-of-bjp-leader-for-cm-nitish-kumar
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:10 PM IST

जमुई: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. बीजेपी नेता सह पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह ने मीडिया पर भड़के सीएम का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बार-बार एक ही सवाल पूछा जाएगा, तो कोई भी उखड़ सकता है.

बीजेपी नेता ने कहा कि बच्चों की मौत होना संवेदनशील विषय है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसका समाधान खोजना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बार-बार मुझसे भी सवाल करेगा तो मैं भी उखड़ जाऊंगा.

अजय प्रताप सिंह

इतने दिन तक शांत क्यों?
इस सवाल पर अजय प्रताप ने कहा कि ये बात तो जायज है. बच्चों की मौत पर समाधान खोजा जा रहा है. सीएम नीतीश बार-बार क्या जवाब देंगे. वो अपना काम कर रहे हैं. संकट की घड़ी में वो खड़े हैं.

'अभिभावक हैं मेरे'
अजय प्रताप ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सीएम नीतीश को जानता हूं. इंसान हैं वो, अब अगर इंसान को प्रेम भी आता है तो गुस्सा भी आता है. लेकिन मैंने आज तक उन्हें गुस्से में नहीं देखा.

जमुई: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. बीजेपी नेता सह पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह ने मीडिया पर भड़के सीएम का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बार-बार एक ही सवाल पूछा जाएगा, तो कोई भी उखड़ सकता है.

बीजेपी नेता ने कहा कि बच्चों की मौत होना संवेदनशील विषय है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसका समाधान खोजना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बार-बार मुझसे भी सवाल करेगा तो मैं भी उखड़ जाऊंगा.

अजय प्रताप सिंह

इतने दिन तक शांत क्यों?
इस सवाल पर अजय प्रताप ने कहा कि ये बात तो जायज है. बच्चों की मौत पर समाधान खोजा जा रहा है. सीएम नीतीश बार-बार क्या जवाब देंगे. वो अपना काम कर रहे हैं. संकट की घड़ी में वो खड़े हैं.

'अभिभावक हैं मेरे'
अजय प्रताप ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सीएम नीतीश को जानता हूं. इंसान हैं वो, अब अगर इंसान को प्रेम भी आता है तो गुस्सा भी आता है. लेकिन मैंने आज तक उन्हें गुस्से में नहीं देखा.

Intro:जमुई मुजफ्फरपुर में " चमकी " से बच्चों की मौत के बाद मीडिया के सवालों का जबाब न देकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का " मौन " रहना और अब मीडियाकर्मियों पर खीझ निकालना गुस्सा होने पर जबाब मांगा गया भाजपा नेता जमुई पूर्व विधायक अजय प्रताप से तो अजय प्रताप मुख्यमंत्री के बचाव में खड़े हो गए
अजय प्रताप -- स्वाभाविक है एक ही सवाल कोई बार - बार पुछेगा तो कोई भी उखड़ सकता है


Body:जमुई " स्वाभाविक बात है एक ही सवाल कोई बार- बार पूछेगा तो कोई भी उखड़ सकता है मुजफ्फरपुर में चमकी से बच्चों की मौत पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के मौन रहने पर बोले समाधान खोजा जा रहा है इसपर क्या जबाब देंगे --- भाजपा नेता जमुई पूर्व विधायक अजय प्रताप

अजय प्रताप ---- संवेदनशील विषय है बच्चों की मौत होना इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि इसका समाधान खोजा जाना चाहिए सही तरीक़े से सही ढंग से इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों संवेदनशील है

" स्वाभाविक बात है जब एक ही प्रश्न हर आदमी बार - बार पुछेगा तो कोई भी उखड़ जाऐगा "

सूबे के मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार हर जगह एक साथ आदमी नहीं पहुंच सकता है बच्चों की मौत हो रही है तो इसका समाधान खोजा जाऐगा इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या जबाब देंगे बोल देंगे की बच्चों की मौत न हो एक ही बात बार - बार बोलने से से क्या होगा केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोशिश कर रही है नीतीश कुमार अपना काम कर रहे है

गुस्से वाले व्यक्ति बिल्कुल नहीं है नीतीश कुमार मैं 15 साल से व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कभी गुस्सा होते नहीं देखा

वाइट ----- भाजपा नेता जमुई पूर्व विधायक अजय प्रताप

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई मुजफ्फरपुर में " चमकी " से बच्चों की मौत के बाद मीडिया के सवालों का जबाब न देकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का " मौन " रहना और अब मीडियाकर्मियों पर खीझ निकालना गुस्सा होने पर जबाब मांगा गया भाजपा नेता जमुई पूर्व विधायक अजय प्रताप से तो अजय प्रताप मुख्यमंत्री के बचाव में खड़े हो गए
अजय प्रताप -- स्वाभाविक है एक ही सवाल कोई बार - बार पुछेगा तो कोई भी उखड़ सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.