ETV Bharat / state

जमुई: आहर-पईन का रिव्यू करने पहुंचे गन्ना मंत्री, NRC/CAA के मुद्दे पर कहा- 'नो कमेंट'

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:02 AM IST

शुक्रवार को आहर-पाईन के काम का रिव्यू लेने जमुई पहुंचे गन्ना मंत्री एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर 'नो कमेंट' कहकर मौके से निकल गए.

jamui
मंत्री

जमुई: बिहार सरकार के गन्ना मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री मो. खुर्शीद अहमद ने जमुई पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने रतनपूर के पास आहर-पईन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर सवाल पूछने पर वे 'नो कमेंट' कहकर मौके से निकल गए.

रिव्यू लेने पहुंचे गन्ना मंत्री
शुक्रवार को गन्ना मंत्री आहर-पईन के काम का रिव्यू लेने जमुई आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 'जल जीवन हरियाली' पर अभियान चलाया है. नीतीश कुमार की ये महत्वाकांक्षी योजना है.

जानकारी देते गन्ना मंत्री

सीएए के मुद्दे पर 'नो कमेंट'
वहीं, मौके पर ईटीवी भारत ने जब गन्ना मंत्री से सीएए और एनआरसी के विरोध में देश में हो रहे बवाल, बंद और लोगों लोगों को हो रही परेशानियों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वे 'नो कमेंट' कहकर निकल गए.

यह भी पढ़ें- मुर्गे को पछाड़ प्याज पहुंचा 135 के पार, लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन और मटन

जमुई: बिहार सरकार के गन्ना मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री मो. खुर्शीद अहमद ने जमुई पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने रतनपूर के पास आहर-पईन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर सवाल पूछने पर वे 'नो कमेंट' कहकर मौके से निकल गए.

रिव्यू लेने पहुंचे गन्ना मंत्री
शुक्रवार को गन्ना मंत्री आहर-पईन के काम का रिव्यू लेने जमुई आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 'जल जीवन हरियाली' पर अभियान चलाया है. नीतीश कुमार की ये महत्वाकांक्षी योजना है.

जानकारी देते गन्ना मंत्री

सीएए के मुद्दे पर 'नो कमेंट'
वहीं, मौके पर ईटीवी भारत ने जब गन्ना मंत्री से सीएए और एनआरसी के विरोध में देश में हो रहे बवाल, बंद और लोगों लोगों को हो रही परेशानियों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वे 'नो कमेंट' कहकर निकल गए.

यह भी पढ़ें- मुर्गे को पछाड़ प्याज पहुंचा 135 के पार, लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन और मटन

Intro:जमुई पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री मो0 खुर्शीद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के बाद मंत्री जिले के रतनपूर के पास पहुंचे आहर पैन के पास चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने


Body:जमुई " इस देश में बिहार के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है जिन्होंने ' जल जीवन हरियाली ' पर अभियान चलाया है "

जमुई पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री मो0 ख़ुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने कहा देश में बिहार के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है जिन्होंने ' जल जीवन हरियाली ' पर अभियान चलाया है दुनियां ने भी इस काम को लिया है बिहार सरकार नीतीश कुमार की ये महत्वाकांक्षी योजना है आज जमुई रिव्यू के लिए आए थे ये देखने आए थे आहर पैन का काम अच्छा से हो तेजी से हो कहीं से कोई शिकायत नहीं है

मौके पर etv bharat ने मंत्री जी से NRC/CAA के विरोध में देश में हो रहे बबाल , बंद और लोगों को हो रही परेशानियों पर पूछा सवाल तो मंत्री जी ये कहते हुए निकल गए जानते थे इसी दिशा में जाइऐगा ' नो कॉमेंट '

वाइट ---- मंत्री ख़ुर्शीद

राजेश जमुई






Conclusion:मौके पर etv bharat से बात करते हुए मंत्री मो0 खुर्शीद ने कहा रिव्यू के लिए आए थे कि आहर पैन का काम अच्छा से हो तेजी से हो बिहार सरकार की ' जल जीवन हरियाली 'महत्वाकांक्षी योजना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.