जमुई:बिहार के जमुई में शहीद दारोगा प्रभात रंजन के परिजन को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के द्वारा 25 लाख का चेक सौंपा. वहीं एसपी ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.बता दें कि जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर दारोगा प्रभात रंजन की हत्या कर दी गई थी. जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी के दौरान हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी घटना के बाद भाग निकला था.
जमुई में एसपी ने सौंपा 25 लाख का चेक: सदर डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया जब कभी पुलिस वाले शहीद होते है तो पुलिसकर्मियों के सैलरी से जो राशि इकट्ठा होती है. वह राशि शहीद के परिजन को दिया जाता है. इसी क्रम में पुलिसकर्मियों की सैलरी से सहयोग राशि के रूप में 25 लाख रुपये इकट्ठा किया गया था. आज सोमवार को शहीद एसआई प्रभात रंजन के परिजन के जमुई आने पर जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के द्वारा 25 लाख का चेक सौंपा गया है.
जमुई कोर्ट में मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर: पुलिस कृष्णा रविदास की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. झारखंड और बिहार स्थित लगभग दर्जन भर छुपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. कृष्णा रविदास पपर दवाब बनाने के लिए उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पिछले दिनों दरोगा प्रभात रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास ने जमुई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इससे पहले हत्याकांड के एक अन्य आरोपी मिथिलेश को पुलिस गिरफ्तार की है.
ये भी पढ़ें
भोजपुर: शहीद चंदन कुमार के परिजनों को डिप्टी सीएम ने 25 लाख का चेक सौंपा
शहीद सुनील कुमार के परिवार को मदद करने के लिए आगे आई अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी, सौंपा 5 लाख का चेक
दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास को ढूंढती रही पुलिस, 10वें दिन कोर्ट में किया सरेंडर