ETV Bharat / state

जमुई: पूर्व विधायक का आरोप- संपत्ति को लेकर बेटे कर रहे हैं प्रताड़ित - jamui latest news

पूर्व विधायक ने बताया कि बीते साल अक्टूबर में उनके बेटों ने उन्हें कमरे में बंद कर जमीन के कागज और अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया.

पूर्व विधायक को संपत्ति के लिए बेटे दे रहे यातनाएं
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:10 PM IST

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बूढ़े मां-बाप की सेवा नहीं करने पर संतानों पर कानूनी कार्रवाई के लिए एक कानून बनाया था. सीएम ने कहा था कि आज के बदले सामाजिक परिवेश में अपने बच्चों को परवरिश देने वाले माता-पिता को सामाजिक के साथ-साथ कानूनी संरक्षण देना सरकार का भी कर्तव्य है. पूरे देश में बिहार संभवत: ऐसा पहला राज्य होगा, जहां ये कानून लागू किया जा रहा है. लेकिन विधानसभा में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद अपने बेटों से जान बचाकर बेटियों के पास रहने को मजबूर हैं.

jamui
पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद

शारीरिक और मानसिक यातनाएं दे रहे हैं बच्चे!
ओमीलाल आजाद गिरीडीह के पूर्व विधायक हैं. उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं. 2003 में उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. पूर्व विधायक अपने आठों बच्चों के बीच अपनी संपत्ति बराबर बांटना चाहते हैं. आरोप है कि इसके विरोध में उनके बेटे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दे रहे हैं.

पूर्व विधायक को संपत्ति के लिए बेटे दे रहे यातनाएं

'बेटियों को हक दिलाने की कोशिश'
पूर्व विधायक ने बताया कि बीते साल अक्टूबर में उनके बेटों ने उन्हें कमरे में बंद कर जमीन के कागज और अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. तभी से पूर्व विधायक अपनी बेटियों के पास रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी वो अपनी बेटियों को उनका हक दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बूढ़े मां-बाप की सेवा नहीं करने पर संतानों पर कानूनी कार्रवाई के लिए एक कानून बनाया था. सीएम ने कहा था कि आज के बदले सामाजिक परिवेश में अपने बच्चों को परवरिश देने वाले माता-पिता को सामाजिक के साथ-साथ कानूनी संरक्षण देना सरकार का भी कर्तव्य है. पूरे देश में बिहार संभवत: ऐसा पहला राज्य होगा, जहां ये कानून लागू किया जा रहा है. लेकिन विधानसभा में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद अपने बेटों से जान बचाकर बेटियों के पास रहने को मजबूर हैं.

jamui
पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद

शारीरिक और मानसिक यातनाएं दे रहे हैं बच्चे!
ओमीलाल आजाद गिरीडीह के पूर्व विधायक हैं. उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं. 2003 में उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. पूर्व विधायक अपने आठों बच्चों के बीच अपनी संपत्ति बराबर बांटना चाहते हैं. आरोप है कि इसके विरोध में उनके बेटे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दे रहे हैं.

पूर्व विधायक को संपत्ति के लिए बेटे दे रहे यातनाएं

'बेटियों को हक दिलाने की कोशिश'
पूर्व विधायक ने बताया कि बीते साल अक्टूबर में उनके बेटों ने उन्हें कमरे में बंद कर जमीन के कागज और अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. तभी से पूर्व विधायक अपनी बेटियों के पास रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी वो अपनी बेटियों को उनका हक दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Intro:जमुई " पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद अपने चार बेटी और चार बेटियों के बीच अपनी पूरी संपत्ति बराबर बांटना चाहता है कानूनन " इस कारण पूर्व विधायक के ' चार कलयुगी बेटे ' अपने पिता को प्रताड़ित कर रहा है शारिरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दे रहा है तीन दिन कमरे में बंधक बनाकर रखा 20 भर सोना अन्य सामान जमीन संबंधी सभी दस्तावेज , धर ( मकान ) , दुकान , एटीएम , पासबुक , चेकबुक , अलमारी की चाभी आदि अपने कब्जे में ले लिया है Body:जमुई " कलयुगी बेटों ने पूर्व विधायक पिता को बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रहा है जान से मारने की धमकी दे रहा है संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए "

जबकि पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद अपने चार बेटियों और चार बेटों के बीच अपनी पूरी संपत्ति कानूनन बांटना चाहता है

कलयुगी बेटों से जान बचाकर पूर्व विधायक पिता अपनी बेटियों के पास रह रहा है पत्नी की मौत हो चुकी है 2003 में

जमुई के चकाई में अपनी बेटियों के पास रह रहे है पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद गिरीडीह के पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद ने अपने चारों बेटों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है 82 वर्षीय पूर्व विधायक का आरोप है कि उनके चारो बेटे संपत्ति अपने नाम करने के लिए उनहें प्रताड़ित कर रहे है जान से मारने की धमकी दे रहे है इस वक्त पूर्व विधायक अपनी बेटी माधुरी देवी पति अशोक कुमार लहेरी के धर चकाई बाजार में रह रहे है

पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद गिरीडीह के नगर क्षेत्र के आजाद भवन गद्दी मुहल्ला के रहने वाले है वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से 1985 - 1990 में गिरीडीह के विधायक रहे

नगर थाने में कांड़ संख्या 248/19 धारा 347/387/384/406/34 भादवि के तहत बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

जानकारी के अनुसार ओमीलाल आजाद के चार बेटे और चार बेटियां है बेटों में अशोक कुमार , संतोष कुमार , अरूण कुमार , रतन कुमार एवं बेटियों में शशि देवी , माधुरी देवी , नीलम देवी एवं नीतू देवी है

पूर्व विधायक के अनुसार वो अपनी संपत्ति ' बेटी और बेटों ' में बराबर बांटना चाहते है इस कारण बेटे उनहें प्रताड़ित कर रहे है शारिरिक और मानसिक यातनाएं दे रहे है बीते 16 - 18 अक्टूबर 2018 को बेटों ने कमरे में बंद कर दिया था वो तो किसी शुभचिंतक स्थानीय ने पुलिस को सूचना दे दी तब पुलिस ने उनहें मुक्त कराया तब से पूर्व विधायक अपने बेटियों के पास रह रहे है बेटों के भय से धर वापस गिरीडीह नहीं लौट पा रहे है लेकिन आज भी अपने बेटियों को उसका हक दिलाने की कोशिश कर रहे है

वाइट --- पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद

वाइट -- पूर्व विधायक की बेटी माधुरी देवी ( जमुई चकाई )


राजेश कुमार Conclusion:जमुई " पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद अपने चार बेटी और चार बेटियों के बीच अपनी पूरी संपत्ति बराबर बांटना चाहता है कानूनन " इस कारण पूर्व विधायक के ' चार कलयुगी बेटे ' अपने पिता को प्रताड़ित कर रहा है शारिरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दे रहा है तीन दिन कमरे में बंधक बनाकर रखा 20 भर सोना अन्य सामान जमीन संबंधी सभी दस्तावेज , धर ( मकान ) , दुकान , एटीएम , पासबुक , चेकबुक , अलमारी की चाभी आदि अपने कब्जे में ले लिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.