ETV Bharat / state

जमुई: विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने जमुई में विदेशी शराब ( Foreign Liquor )के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 12 बोतल विदेशी शराब (Liquor Ban in Bihar) बरामद हुआ है.

smuggler arrested in Jamui
smuggler arrested
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:22 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई ( Jamui ) में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार ( Smuggler Arrested with Liquor ) किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 12 बोतल विदेशी शराब (Liquor Ban in Bihar) बरामद हुआ है.

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहट प्रखंड के मलयपुर निवासी पिंटू रावत झारखंड की तीसरी से शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान घनवेरिया गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने पिंटू रावत को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार पिंटू रावत के पास से पुलिस ने बाइक के अलावा 12 बोतल 375 एमएल का विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मलयपुर और खैरा थाने में शराब की तस्करी करने को लेकर पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा

बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी को लेकर बिहार के वाहन मालिक देंगे हलफनामा, बसों में दिखाई जाएंगी जागरूकता के लिए फिल्में

शराबबंदी के चलते देसी शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. हाल ही में गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गयी थी. बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर हमला शुरू कर दिया था. इसके बाद इसके बाद चौतरफा घिरे मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी.

जमुई: बिहार के जमुई ( Jamui ) में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार ( Smuggler Arrested with Liquor ) किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 12 बोतल विदेशी शराब (Liquor Ban in Bihar) बरामद हुआ है.

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहट प्रखंड के मलयपुर निवासी पिंटू रावत झारखंड की तीसरी से शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान घनवेरिया गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने पिंटू रावत को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार पिंटू रावत के पास से पुलिस ने बाइक के अलावा 12 बोतल 375 एमएल का विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मलयपुर और खैरा थाने में शराब की तस्करी करने को लेकर पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा

बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी को लेकर बिहार के वाहन मालिक देंगे हलफनामा, बसों में दिखाई जाएंगी जागरूकता के लिए फिल्में

शराबबंदी के चलते देसी शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. हाल ही में गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गयी थी. बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर हमला शुरू कर दिया था. इसके बाद इसके बाद चौतरफा घिरे मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.