जमुई: श्राद्ध क्रम में पहुंचे रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के बीच हुए झड़प के बाद मंगलवार की सुबह दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई. इसमें 6 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि शहर के भाछियार मोहल्ला निवासी मोहन ठठेरा की पत्नी की मौत हो गई थी. जिसको लेकर सोमवार को श्राद्ध का आयोजन किया गया था.
रिश्तेदारों और स्थानीयों के बीच झड़प
श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए मोहन ठठेरा के रिश्तेदार पहुंचे थे. वहीं सोमवार की देर रात ब्रह्मभोज के दौरान कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. वही खाना खाकर लौट रहे भोली ठठेरा अपने परिवार के साथ जब घर लौट रहा था. तभी शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों के साथ झड़प हो गयी. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को निपटा दिया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार के बोधगया में ग्लोवल लर्निंग सेंटर 'नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा' की स्थापना
घर में घुसकर की मारपीट
वहीं घटना के बाद श्राद्ध में पहुंचे रिश्तेदारों ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला और दादपुर गांव से 15 से 20 लोगों को बुलाया और स्थानीय दीपू ठठेरा के घर से लाठी डंडे सहित अन्य हथियार मुहैया कराया गया. जिसके बाद सभी भोली ठठेरा के घर में घुसकर जमकर मारपीट करने लगे.
4 लोग गिरफ्तार
घटना की जानकारी के बाद सदर थाने के अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट कर रहे बंमबंम ठठेरा, सुमन ठठेरा सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां भोली के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.