ETV Bharat / state

जमुई में बकाया का पैसा मांगने गई महिला के सिर में मारी गोली - ETV Bihar News

जमुई में बकाया पैसा मांगने पर महिला के सिर में गोली मार दी (Shot in head of woman ). घटना जिले के चन्द्रमंडीहा थाना क्षेत्र की है. महिला का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पैसा मांगने पर महिला के सिर में मारी गोली
पैसा मांगने पर महिला के सिर में मारी गोली
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 7:56 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बकाया पैसा मांगने गई महिला के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया (woman shot in head and injured In Jamui). घटना जिले के चन्द्रमंडीहा थाना क्षेत्र के असहना मोड़ के समीप की है. जहां 45 वर्षीय महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. महिला को गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- सुपौलः घर में घुसकर महिला के सिर में मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

बकाया पैसा मांगने पर सिर में मारी गोली: महिला की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव के रहने वाले नरेश तुरी की पत्नी राजेश्वरी देवी के रूप में हुई है. फिलहाल महिला का इलाज देवघर सदर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. घायल महिला ने बताया कि वह महिला ग्रुप चलाने का कार्य करती है. उसने बताया कि बिराजपुर निवासी नकुल यादव 10 हजार रुपया लिया था. उससे वह रुपया वापस मांग रही थी. नकुल ने उसे मंगलवार की शाम को आसहना मोड़ के पास बुलाया था.

देवघर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: महिला ने बताया कि वह पैसा लेने के लिए आसहना मोड़ पर शाम में पहुंची. नकुल भी पहुंचा बातचीत करने लगी. बताया कि वह बगल के तालाब स्थित एक झाड़ी में शौच के लिए चली गई. उसी क्रम में नकुल यादव पीछे से आया और उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गया. बुधवार की सुबह आसपास के लोग पहुंचे, तो उसे पड़ा देखा. जिसके बाद चंद्रमंडी पुलिस को सूचना दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया.

"विराजपुर के नकुल यादव को 10,000 रूपया दिए थे. दो-तीन महीना हो गया है. हम अपना पैसा वापस मांगे, बोले की दुर्गा पूजा आ गया है. घर में खर्च है, बाल बच्चा है घर में, हमकों बोला वहीं रूको हम आ रहे है. इंतजार करते कल सात बजे शाम में आया और आते ही टालमटोल करने लगा. इसी दौरान हम शौच के लिए बगल के तालाब में गए, तभी पीछे से वो पहुंच गया और सिर में बंदूक से मार दिया. हम जब हल्ला किऐ तो वह भाग गया."- राजेश्वरी देवी, पीड़ित

"घटना की जानकारी मिली है. महिला की स्थिति खतरे से खाली बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल महिला अभी देवघर में इलाजरत है."- रविशंकर प्रसाद, झाझा डीएसपी

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime: डायन का आरोप लगा महिला की कर दी पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जमुई: बिहार के जमुई में बकाया पैसा मांगने गई महिला के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया (woman shot in head and injured In Jamui). घटना जिले के चन्द्रमंडीहा थाना क्षेत्र के असहना मोड़ के समीप की है. जहां 45 वर्षीय महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. महिला को गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- सुपौलः घर में घुसकर महिला के सिर में मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

बकाया पैसा मांगने पर सिर में मारी गोली: महिला की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव के रहने वाले नरेश तुरी की पत्नी राजेश्वरी देवी के रूप में हुई है. फिलहाल महिला का इलाज देवघर सदर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. घायल महिला ने बताया कि वह महिला ग्रुप चलाने का कार्य करती है. उसने बताया कि बिराजपुर निवासी नकुल यादव 10 हजार रुपया लिया था. उससे वह रुपया वापस मांग रही थी. नकुल ने उसे मंगलवार की शाम को आसहना मोड़ के पास बुलाया था.

देवघर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: महिला ने बताया कि वह पैसा लेने के लिए आसहना मोड़ पर शाम में पहुंची. नकुल भी पहुंचा बातचीत करने लगी. बताया कि वह बगल के तालाब स्थित एक झाड़ी में शौच के लिए चली गई. उसी क्रम में नकुल यादव पीछे से आया और उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गया. बुधवार की सुबह आसपास के लोग पहुंचे, तो उसे पड़ा देखा. जिसके बाद चंद्रमंडी पुलिस को सूचना दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया.

"विराजपुर के नकुल यादव को 10,000 रूपया दिए थे. दो-तीन महीना हो गया है. हम अपना पैसा वापस मांगे, बोले की दुर्गा पूजा आ गया है. घर में खर्च है, बाल बच्चा है घर में, हमकों बोला वहीं रूको हम आ रहे है. इंतजार करते कल सात बजे शाम में आया और आते ही टालमटोल करने लगा. इसी दौरान हम शौच के लिए बगल के तालाब में गए, तभी पीछे से वो पहुंच गया और सिर में बंदूक से मार दिया. हम जब हल्ला किऐ तो वह भाग गया."- राजेश्वरी देवी, पीड़ित

"घटना की जानकारी मिली है. महिला की स्थिति खतरे से खाली बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल महिला अभी देवघर में इलाजरत है."- रविशंकर प्रसाद, झाझा डीएसपी

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime: डायन का आरोप लगा महिला की कर दी पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Sep 28, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.