ETV Bharat / state

जमुई व्यवहार न्यायालय के एक जज सहित सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव - jamui local news

कोरोना के लॉकडाउन को लेकर व्यवहार न्यायालय में वर्चुअल कोर्ट से काम हो रहा था. मंगलवार को बड़ी संख्या में न्यायालय कर्मी के संक्रमित होने के बाद एक बार फिर न्यायालय का काम मुश्किल में दिखने लगा है.

patna
एक जज सहित सात कर्मी कोरोना पोजिटिव
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:05 AM IST

जमुई: जमुई व्यवहार न्यायालय में कोरोना के लॉकडाउन से पहले ही एहतियात के तौर पर न्यायिक कार्य प्रभावित होने लगे थे. बाद में न्यायालय के जरूरी कार्यों के लिए वर्चुअल कोर्ट एकमात्र सहारा बचा. अभी इसी महीने स्थिति कुछ सामान्य होने लगी थी और वर्चुअल की जगह फिजिकल न्यायालय में उपस्थित होकर न्यायालय का कार्य एहतियात बरतते हुए प्रारंभ कर दिया गया था.

न्यायाधीश समेत कुल 7 न्यायालय कर्मी कोरोना पॉजिटिव
जमुई के एक वरिष्ठ न्यायाधीश समेत विभिन्न कोर्ट के कुल 7 न्यायालय कर्मी मंगलवार को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अचानक एक वरिष्ठ जज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्यापक पैमाने पर सभी न्यायालय कर्मियों की जांच जमुई सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने जमुई न्यायालय परिसर में ही किया. जहां 25 सैंपल में से 7 न्यायालय कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

न्यायालय कक्ष को सैनिटाइज करने का निर्देश
जबकि एक न्यायालय कर्मी का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है. अन्य कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसके साथ ही आगे भी अन्य न्यायालय कर्मियों का जांच किया जाएगा. जैसे-जैसे लोगों ने कोरोना के प्रति सतर्कता में ढिलाई बरती है. संक्रमण फिर एक बार बढ़ने लगा है. पूरे न्यायालय परिसर और न्यायालय कक्ष को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

जमुई: जमुई व्यवहार न्यायालय में कोरोना के लॉकडाउन से पहले ही एहतियात के तौर पर न्यायिक कार्य प्रभावित होने लगे थे. बाद में न्यायालय के जरूरी कार्यों के लिए वर्चुअल कोर्ट एकमात्र सहारा बचा. अभी इसी महीने स्थिति कुछ सामान्य होने लगी थी और वर्चुअल की जगह फिजिकल न्यायालय में उपस्थित होकर न्यायालय का कार्य एहतियात बरतते हुए प्रारंभ कर दिया गया था.

न्यायाधीश समेत कुल 7 न्यायालय कर्मी कोरोना पॉजिटिव
जमुई के एक वरिष्ठ न्यायाधीश समेत विभिन्न कोर्ट के कुल 7 न्यायालय कर्मी मंगलवार को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अचानक एक वरिष्ठ जज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्यापक पैमाने पर सभी न्यायालय कर्मियों की जांच जमुई सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने जमुई न्यायालय परिसर में ही किया. जहां 25 सैंपल में से 7 न्यायालय कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

न्यायालय कक्ष को सैनिटाइज करने का निर्देश
जबकि एक न्यायालय कर्मी का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है. अन्य कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसके साथ ही आगे भी अन्य न्यायालय कर्मियों का जांच किया जाएगा. जैसे-जैसे लोगों ने कोरोना के प्रति सतर्कता में ढिलाई बरती है. संक्रमण फिर एक बार बढ़ने लगा है. पूरे न्यायालय परिसर और न्यायालय कक्ष को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.