जमुईः बिहार के जमुई में पुलिस ने बालू माफियाओं पर नकेल कसा है. जिले में अब तक बालू माफियाओं पर की गई कार्रवाई के बारे में जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने जानकारी दी. शुक्रवार को एसडीपीओ ने बताया कि बालू माफिया के विरुद्ध 2021 में प्रतिवेदित कांडों की संख्या 137 थी. जनवरी से लेकर सितंबर तक कुल नौ माह में बालू माफिया के विरुद्ध 228 कांड प्रतिवेदित हुआ है. जनवरी 2021 से दिसंबर तक कुल बारह महीनों में 286 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. जनवरी 2021 से दिसंबर तक पुलिस ने कुल 55 माफिया को गिरफ्तार किया था. इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक 336 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है जो न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जनवरी से सितंबर तक कुल 125 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः मुंबई से 41 लाख के जेवरात और लाखों नगद लेकर भागा था, पुलिस ने जमुई से किया गिरफ्तार
नौ महीनों में 100 प्रतिशत कांडों का निष्पादन कराया गया हैः जमुई एसडीपीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिसिया कारवाई और कांडों के उद्भेदन का आंकड़ा दिए. एसडीपीओ जमुई डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि जब से पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने जिले में योगदान दिया है, तब से लगभग 100 प्रतिशत कांडों का उदभेदन किया गया है. अपराध नियंत्रण, बालू माफिया या कोई भी धटना हो सारे कांडो का सफल उदभेदन किया गया है. बालू मामले में 2021 में 96 कांड निष्पादित हुऐ थे. अभी नौ महीनों में 100 कांडो का निष्पादन कराया गया है.
'' बालू, कोयला, शराब व अपराध की समीक्षा की जाती है. जांच पड़ताल के लिए 'वजरा' टीम बनाई गई है जो रात में जाकर छापेमारी करती है. महीनें में 300-400 लोगों को जेल भेज रहे हैं. '' डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई