ETV Bharat / state

सासामुसा रेलवे स्टेशन से लाखों रुपये का राजस्व, लेकिन मूलभूत सुविधाएं भी नदारद - ईटीवी भारत

सासामुसा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का आलम ये है कि यहां न पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है और ना ही शौचालय की. यात्रियों को बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. स्टेशन परिसर में सेड की व्यवस्था भी नहीं है.

सासामुसा रेलवे स्टेशन
सासामुसा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:22 AM IST

गोपालगंज: जहां एक ओर रेल प्रशासन की ओर से कई स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं, जिले के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर यात्री आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. इस रेलवे स्टेशन पर यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जो हादसे को आमंत्रण देता है.

'अंधेरे में डूबा रहता है स्टेशन'
एक स्थानीय रेल यात्री ने बताया कि हम इस स्टेशन से लगभग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, यहां आज तक एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका. जिस वजह से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है. स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. शौचालय की बात तो दूर है, इस स्टेशन पर पर्याप्त पेयजल और लाइट की व्यवस्था भी नहीं है. रात होते ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है. हालांकि, यहां पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन फिर भी यह नहीं जलती है. उन्होंने बताया कि इस रेलवे स्टेशन से रेलवे को भारी-भरकम राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन यात्री सुविधाओं की ओर रेल प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है.

सासामुसा रेलवे स्टेशन
सासामुसा रेलवे स्टेशन, गोपालगंज

रेलखंड पर ट्रेनों का अभाव
बताया जाता है कि इस सासामुसा रेलवे स्टेशन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी कम ही होता है. जिस वजह से स्थानीय ग्रामीण जानकारी के अभाव में घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करते रहते हैं. स्टेशन से लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा समेत कई जगहों के लिए यात्री सफर करने के लिए आते हैं, लेकिन स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव देखकर वे सरकार को कोसने से नहीं चुकते.

रेलवे ट्रैक कर पार करते यात्री
रेलवे ट्रैक कर पार करते यात्री

बरसात के दिनों में होती है परेशानी
सासामुसा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का आलम ये है कि यहां न पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है और ना ही शौचालय की. यात्रियों को बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. स्टेशन परिसर में सेड की व्यवस्था भी नहीं है. जिस वजह से बरसात और गर्मी के दिनों में यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकारियों को करा दिया है अवगत- स्टेशन प्रबंधक
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने सासामुसा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक रमाशंकर राम से बात की तो उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में सुविधाओं का अभाव है. इस मामले पर रेल प्रशासन के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी.

गोपालगंज: जहां एक ओर रेल प्रशासन की ओर से कई स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं, जिले के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर यात्री आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. इस रेलवे स्टेशन पर यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं, जो हादसे को आमंत्रण देता है.

'अंधेरे में डूबा रहता है स्टेशन'
एक स्थानीय रेल यात्री ने बताया कि हम इस स्टेशन से लगभग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, यहां आज तक एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका. जिस वजह से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है. स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. शौचालय की बात तो दूर है, इस स्टेशन पर पर्याप्त पेयजल और लाइट की व्यवस्था भी नहीं है. रात होते ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है. हालांकि, यहां पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन फिर भी यह नहीं जलती है. उन्होंने बताया कि इस रेलवे स्टेशन से रेलवे को भारी-भरकम राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन यात्री सुविधाओं की ओर रेल प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है.

सासामुसा रेलवे स्टेशन
सासामुसा रेलवे स्टेशन, गोपालगंज

रेलखंड पर ट्रेनों का अभाव
बताया जाता है कि इस सासामुसा रेलवे स्टेशन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी कम ही होता है. जिस वजह से स्थानीय ग्रामीण जानकारी के अभाव में घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करते रहते हैं. स्टेशन से लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा समेत कई जगहों के लिए यात्री सफर करने के लिए आते हैं, लेकिन स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव देखकर वे सरकार को कोसने से नहीं चुकते.

रेलवे ट्रैक कर पार करते यात्री
रेलवे ट्रैक कर पार करते यात्री

बरसात के दिनों में होती है परेशानी
सासामुसा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का आलम ये है कि यहां न पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है और ना ही शौचालय की. यात्रियों को बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. स्टेशन परिसर में सेड की व्यवस्था भी नहीं है. जिस वजह से बरसात और गर्मी के दिनों में यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकारियों को करा दिया है अवगत- स्टेशन प्रबंधक
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने सासामुसा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक रमाशंकर राम से बात की तो उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में सुविधाओं का अभाव है. इस मामले पर रेल प्रशासन के आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी.

Intro:मूलभूत सुविधाओ के कमी का दंश झेल रहा सासामुसा रेलवे स्टेशन
--फुट ओवरब्रिज के अभाव में रेलवे ट्रैक पार करना यात्रियों की है मजबूरी

गोपालगंज। सरकार के तमाम घोषणाओं के बावजूद कई रेलवे स्टेशनों की सूरत में कोई बदलाव नही देखने को मिल रही है। ऐसे में सासामुसा रेलवे स्टेशन कैसे अछूता रहता। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं नदारद है वही यात्री जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार कर एक प्लेफ़ॉर्म से दूसरे फ्लेटफॉर्म तक आवागमन करते है। जो एक बड़ी हादसे का निमंत्रण देता है।


Body:सासामुसा रेलवे स्टेशन के बनने के बाद भी आज तक यात्रियों के लिए पुल का निर्माण नही हुआ। जिससे विवश होकर रेल यात्री एक नम्बर प्लेटफार्म से दूसरे नम्बर प्लेटफॉर्म जाने के लिए पर रेल लाइन पार कर ट्रेन पकड़ते है या ट्रेन का इंतेजार करते है। साथ ही इस स्टेशन पर कई सुविधाओ का घोर अभाव है। पेय जल की व्यवस्था हो या साफ सफाई का। इतना ही नही इस स्टेशन पर रात होते ही अंधेरा छा जाता है। कारण यहां बिजली की पर्याप्त व्यस्था होते हुए भी लाइट नही जलती है।

बाइट-परसुराम प्रसाद श्रीवास्तव, यात्री

इस स्टेशनो से रेलवे की भारी भरकम राजस्व की प्राप्ति भले ही हो रही हो लेकिन यात्री सुविधाओं की ओर किसी की ध्यान नही है। इस रेल खंड पर ट्रेनों की भी भारी कमी है। सिर्फ एक या दो ट्रेनें आवागमन करती है। जिससे रेल यात्री समय देख कर स्टेशन पहुँचते है। अपनी बदहाली की आंसू बहाने को विवश इस स्टेशन पर आज तक नाही कोई अधिकारी ध्यान दिए और नही कोई जन प्रतिनधि।इस स्टेशन से लखनऊ गोरखपूर सिवान छपरा समेत कई जगह सफर किया जाता है। यहां यात्रियों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही है और नही सेड की कुछ जगह सेड है भी तो वो भी टूटी हुई। जिससे बरसात व गर्मी के दिनों में यात्रियों की समस्या और उतपन्न हो जाती है। इस मामले पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां के समस्याओं को आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।जल्द ही सारी सुविधाए यात्रियों को मिलनी शुरू होगी।

बाइट-रमाशंकर राम, स्टेशन प्रबंधक




Conclusion:स्टेशन की बदहाल को सुदृढ़ करने के लइये भले ही नेताओ द्वारा वादा किया गया हो लेकिन उनके द्वारा किये गए वादे धरातल पर नही दिखते। अगर इस स्टेशन की बदहाली को दूर किया जाता तो यात्रीयो को जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार नही करते।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.