ETV Bharat / state

जमुईः वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट, 2 लुटेरे गिरफ्तार - jamui news

जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि कल गाड़ी में आर्म्स स्कॉर्ट नहीं था. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो लुटेरों से पूछताछ जारी है.

jamui
वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:55 PM IST

जमुईः रांची से भागलपुर जा रही वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने दो लुटेरों को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक तलवार, एक बड़ा चाकू और लूट का सामान बरामद किया है.

एस-1 बोगी में लूटपाट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर 18603 रांची से भागलपुर जा रही थी. देर रात झाझा जंक्शन से गाड़ी खुलते ही 10 से 12 की संख्या में लुटेरों ने एस-1 बोगी में लूटपाट शुरू कर दी. जमुई स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने मिलकर दो लुटेरों को धर दबोचा. यात्रियों ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट

अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की सूचना पर पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि कल गाड़ी में आर्म्स स्कॉर्ट नहीं था. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो लुटेरों से पूछताछ जारी है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.

जमुईः रांची से भागलपुर जा रही वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने दो लुटेरों को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक तलवार, एक बड़ा चाकू और लूट का सामान बरामद किया है.

एस-1 बोगी में लूटपाट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर 18603 रांची से भागलपुर जा रही थी. देर रात झाझा जंक्शन से गाड़ी खुलते ही 10 से 12 की संख्या में लुटेरों ने एस-1 बोगी में लूटपाट शुरू कर दी. जमुई स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने मिलकर दो लुटेरों को धर दबोचा. यात्रियों ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट

अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की सूचना पर पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि कल गाड़ी में आर्म्स स्कॉर्ट नहीं था. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो लुटेरों से पूछताछ जारी है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.

Intro:जमुई " वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट दो लुटेरों यात्रियों ने दबोचा "


Body:जमुई " वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट दो लुटेरों यात्रियों ने दबोचा "

जमुई रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 18603 में लुटेरों ने जमकर लूटपाट की यात्रियों ने दो लुटेरों को दबोचा जीआरपी के हवाले किया झाझा से ट्रेन खुलते ही लुटेरों ने ट्रेन में लूटपाट शुरू कर दी थी

जमुई वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 18603 रांची से भागलपुर जा रही थी देर रात झाझा जंक्शन से गाड़ी खुलते ही 10 से 12 की संख्या में रहे लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी एस वन बोगी में लूटपाट की धटना को अंजाम दिया लुटेरों ने जमुई रेलवेस्टेशन पर गाड़ी रूकते ही यात्री हंगामा करने लगे और दो लुटेरों को यात्रियों ने मिलकर दबोचा और जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक तलवार , एक बड़ा चाकू और लूट का सामान भी बरामद किया है लूट के शिकार यात्रियों ने लिखित शिकायत जमुई जीआरपी को दी है
लीखित शिकायत के अनुसार जैसे ही झाझा स्टेशन से गाड़ी खुली लुटेरों ने एस वन बोगी के दरवाजे को दोनों तरफ से बंद कर दिया और हथियार का भय दिखाकर नगदी , पर्स , मोबाइल आदि लूट लिया जमुई स्टेशन पर गाड़ी रूकते ही यात्रियों ने हल्ला किया जिसके बाद अन्य यात्रियों ने जुटकर दो लुटेरों को पकड़ लिया

धटना की सूचना पर जमुई रेलवेस्टेशन पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने etv bharat से बात करते हुए बताया " कल गाड़ी में अलार्म स्कॉर्ट था आर्म्स स्कॉर्ट नहीं था इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने धटना को अंजाम दिया " दो लुटेरे रंगे हाथ पकड़े गए है पुछताछ की जा रही है पूर्व में भी रेल क्राइम से जुड़े रहे है ये लोग गिरोह के अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है


वाइट -----/ जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद

राजेश जमुई


Conclusion:

जमुई रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 18603 में लुटेरों ने जमकर लूटपाट की यात्रियों ने दो लुटेरों को दबोचा जीआरपी के हवाले किया झाझा से ट्रेन खुलते ही लुटेरों ने ट्रेन में लूटपाट शुरू कर दी थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.