ETV Bharat / state

'23 मई के बाद PM मोदी गुजरात की गुफा में सिद्धि प्राप्त करने चले जाएंगे' - विजय प्रकाश

पूर्व मंत्री के अनुसार रामविलास पासवान को लालू जी ने जिंदा किया था, और आज वो मोदी जी के लटकन बने फिरते हैं. चिराग पासवान अपने खानदान को हार से बचाना चाहीए.

राजद नेता विजय प्रकाश एक्सक्लुसिव
author img

By

Published : May 21, 2019, 12:46 PM IST

जमुई: जमुई विधायक एवं राजद नेता विजय प्रकाश ने दावा किया की इसबार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का ही परचम लहराऐगा. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत में विजय प्रकाश ने एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, प्रज्ञा ठाकुर, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को निशाने पर लिया.

पूर्व मंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान को लालू यादव ने जिंदा किया था. आज वह पीएम मोदी के लटकन बने फिरते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोगों ने 5 साल बिहार और देश की जनता के साथ जुमलेबाजी की, धोखेबाजी की. उसी का पश्चाताप करने प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ भगवान से माफी मांगने गए थे.

राजद नेता विजय प्रकाश एक्सक्लुसिव

नेता ने किया जीत का दावा
विजय प्रकाश ने कहा कि वो एक्जिट पोल का विरोध कर मीडिया पर सवाल नहीं उठाना चाहते. लेकिन 2014 - 2015 में बिहार में महागठबंधन को शून्य बताया गया था. लेकिन परिणाम इसके ठीक उलट आया था. इसी प्रकार 2019 लोकसभा का परिणाम भी 23 को चौंका देगा. 2019 में फिर एक बार महागठबंधन परचम लहराऐगा, सरकार बनेगी और राहुल गांधी ही भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वर्तमान प्रधानमंत्री गुजरात की गुफा में सिद्धि प्राप्त करने चले जाएंगे.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जमुई विधायक ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते है कहा कि नीतीश ने देर से ही सही अपना चाल चरित्र दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश ने प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई की बात कही. चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाई, लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं. नीतीश कुमार सोच रहे होंगे की लालू जी उन्हें माफ कर देंगे और उन्हें शरण में ले लेंगे लेकिन इस बार लालू पिछली गलती को नहीं दोहराएंगे.

जमुई: जमुई विधायक एवं राजद नेता विजय प्रकाश ने दावा किया की इसबार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का ही परचम लहराऐगा. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत में विजय प्रकाश ने एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, प्रज्ञा ठाकुर, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को निशाने पर लिया.

पूर्व मंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान को लालू यादव ने जिंदा किया था. आज वह पीएम मोदी के लटकन बने फिरते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोगों ने 5 साल बिहार और देश की जनता के साथ जुमलेबाजी की, धोखेबाजी की. उसी का पश्चाताप करने प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ भगवान से माफी मांगने गए थे.

राजद नेता विजय प्रकाश एक्सक्लुसिव

नेता ने किया जीत का दावा
विजय प्रकाश ने कहा कि वो एक्जिट पोल का विरोध कर मीडिया पर सवाल नहीं उठाना चाहते. लेकिन 2014 - 2015 में बिहार में महागठबंधन को शून्य बताया गया था. लेकिन परिणाम इसके ठीक उलट आया था. इसी प्रकार 2019 लोकसभा का परिणाम भी 23 को चौंका देगा. 2019 में फिर एक बार महागठबंधन परचम लहराऐगा, सरकार बनेगी और राहुल गांधी ही भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वर्तमान प्रधानमंत्री गुजरात की गुफा में सिद्धि प्राप्त करने चले जाएंगे.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जमुई विधायक ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते है कहा कि नीतीश ने देर से ही सही अपना चाल चरित्र दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश ने प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई की बात कही. चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाई, लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं. नीतीश कुमार सोच रहे होंगे की लालू जी उन्हें माफ कर देंगे और उन्हें शरण में ले लेंगे लेकिन इस बार लालू पिछली गलती को नहीं दोहराएंगे.

Intro:जमुई एक्जिट पोल , प्रज्ञा ठाकुर , नीतीश कुमार , ममता बनर्जी , मायावती पर etv bharat के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने एनडीए गठबंधन और खासकर जमुई सांसद चिराग पासवान सहित रामविलास पासवान पर जमकर निशाना साधा


Body:जमुई " etv bharat के साथ जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता किया एक्सक्लुसिव बातचीत " महागठबंधन का ही परचम लहराऐगा एक्जिट पोल से इस्तेफाक नहीं चिराग अपने खानदान को बचाए रामविलास पासवान को लालू ने जिंदा किया था "

जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश ने etv bharat से एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान एक्जिट पोल एनडीए गठबंधन , प्रज्ञा ठाकुर , नीतीश कुमार , चिराग पासवान को निशाने पर लिया साथ ही ममता बनर्जी और मायावती का गुणगान करते दिखे पूर्व मंत्री के अनुसार " रामविलास पासवान को लालू जी ने जिंदा किया था मोदी जी के लटकन बने फिरते है चिराग पासवान अपने खानदान को हार से बचाऐ

जमुई पूर्व मंत्री विजय प्रकाश से etv bharat की एक्सक्लुसिव बातचीत ----------------------------------------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस के लोगों ने 5 साल बिहार और देश की जनता के साथ जुमलेबाजी धोखेबाजी किया उसी का पश्चातप्य करने प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ भगवान से माफी मांगने गए थे
एक्जिट पोल का विरोध कर मीडिया पर सवाल नहीं उठाना चाहता लेकिन 2014 - 2015 में बिहार में महागठबंधन को शून्य बताया गया था लेकिन परिणाम इसके ठीक उलट आया ठीक इसी प्रकार 2019 लोकसभा का परिणाम भी 23 को चौंका देगा महागठबंधन का परचम लहराऐगा सरकार बनेगी और राहुल गांधी होगें प्रधानमंत्री " प्रधानमंत्री गुजरात के गुफा में सिद्धि प्राप्त करने चले जाऐंगे "

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का चैलेंज ----- ----------------------------------------------------------------------------
बिहार में 35 से 37 सीट महागठबंधन जीतेगी " एनडीए गठबंधन असेरी तो महागठबंधन पसेरी " महागठबंधन की भारी जीत होगी

चिराग पासवान और रामविलास पासवान पूर्व मंत्री के निशाने पर ----------------------------------------------------------------------------
चिराग पासवान से पुछिए जमुई में पंखा इतना तेज चला की झोंपड़ी उड़ गया अपना खानदान बचाए चिराग जीतेगा नहीं इसलिए छटपटा रहे है अनर्गल प्रलाप करते रहते है चिराग पासवान का क्या वजूद है बिहार में 3 में न 13 में रामविलास पासवान तो मोदी जी का लटकन बने हुए है " लालू यादव ने रामविलास पासवान को जिंदा किया था नरेंद्र मोदी पुछेंगे भी नहीं डगरा के बैंगन की तरह फैंक देंगे " बाप बेटा ऐसे ही भटकेगा

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश देश का दुर्भाग्य है 2014 में विकास के नाम पर वोट मांगने वाला 2019 में प्रधानमंत्री के मुंह से एक बार भी विकास के मुद्दों का नाम न निकला जनता ने जबाब दे दिया है 23 को परिणाम आने दीजिए एनडीए ध्वस्त और महागठबंधन का ही परचम लहराऐगा

नीतीश कुमार को धन्यवाद देते है देर से ही सही अपना चाल चरित्र दिखाना शुरू किया प्रज्ञा ठाकुर पर कारवाई और निकालने की बात तो की चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाई इतना लंबा चुनाव अराने को लेकर नीतीश जी सोच रहे होंगे लालू जी माफ कर देंगे शरण में ले लेंगे लेकिन इस बार पिछली गलती को नहीं दुहराऐंगे

ममता बनर्जी मजबूत नेत्री है उनको अपमानित करने का काम किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस के लोंगो के द्वारा आरा ( बिहार ) में पासवान जाति के आरजेडी कार्यकर्ता को छुरा धोंपा गया भारतीय जनता की पार्टी और उंची जाति के लोंगो ने 3 पासवान को छुरा धोंपकर मारने का काम किया राजद कार्यकर्ता को छपरा में भी सामंती ताकतो के मुहल्ले में गोली चलाई अपमानित किया

भारतीय जनता पार्टी बंगाल में भी यही सब करवा रही है इसी मायावती मजबूती से तठस्थ है

" ममता कहती है एक गाली दोगे हम दो गाली देंगे एक उंगली से एक आंख फोड़ोगे हम दोनों उंगली से दोनों आंख फोड़ देंगे जो गुंडागर्दी करेगा उसको गुंडागर्दी से ही सैता जाऐगा "

वाइट ------ पूर्व मंत्री विजय प्रकाश

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश का चैलेंज महागठबंधन का ही परचम लहराऐगा राहुल होगें प्रधानमंत्री एनडीए गठबंधन पस्त महागठबंधन मस्त बिहार में 40 सीट जीतेगी महागठबंधन पंखा इतना तेज चला की झोंपड़ी उड़ गया अपने खानदान को बचाए चिराग " रामविलास पासवान को लालू जी ने जिंदा किया था "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.