ETV Bharat / state

आज बिहार के हर सरकारी विभाग में दो पैर वाले चूहे मौजूद, जो वसूलते हैं RCP टैक्स: चेतन आनंद - shiovhar mla accused Bihar government

शनिवार को शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद जमुई पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार के हर सरकारी विभाग में दो पैर वाला चूहा मौजूद है, जो नीतीश सरकार के लिए और खासकर जदयू पार्टी के फंड इक्टठा करने के लिए आरसीपी टैक्स वसूल कर रहा है.

शिवहर
चेतन आनंद
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:22 PM IST

जमुई: जमुई परिसदन पहुंचे शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजद विधायक ने कहा कि सरकार विभागों के 'दो पैर वाले चूहों' से टैक्स वसूलवाती है, नीतीश कुमार फंड इकट्ठा करने के लिए और पार्टी चलाने के लिए दो पैर वाले चूहों से आरसीपी सिंह टैक्स वसूलवाती है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : विपक्ष पर जमकर बरसे मंत्री नीरज कुमार, बता दिया 'बेचैन आत्मा'!

वहीं, शिवहर विधायक ने कहा, 'अचानक क्या गांधीगिरी का जुनून सवार हो गया नीतीश कुमार पर जो सूबे में शराबबंदी लागू कर दी, हमलोग तो पहले से बोल रहे हैं ये सब एक बड़ी 'कॉन्स्प्रेंसी' है. नीतीश कुमार बिहार में शराब माफिया पैदा करना चाहते थे, ताकि इनसे आरसीपी टैक्स वसूल कर अपनी पार्टी के फंड इक्टठा कर सकें'.

'आज जो शराब माफिया जो बिहार में पैदा हो गए है इस मौजूदा सरकार की ही देन है, सबसे बड़ी बात यह कि नीतीश कुमार थे और इनकी ही सरकार थी जिसने 2005 से लेकर 2015 तक हर जगह गली मुहल्ले और यहां तक स्कूलों के बगल में शराब के ठेके खुलवाए थे. अचानक इनको क्या दिव्यदृष्टि आई या फिर कहीं से आकाशवाणी आई, ये तो वे ही बता सकते हैं'.- चेतन आनंद, राजद विधायक

आज हर विभाग में दो पैर वाले चूहे वसूलते हैं आरसीपी सिंह टैक्स
वहीं, उन्होंने मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया लगातार पुलिसवालों और सरकार की नाकामियों पोल खोल रहे हैं. चेतन आनंद ने तंज कसते हुए कहा कि थाने के अंदर जब्त शराब चूहे पी जाते हैं, इन 'दो पैर वाले चूहों' पर सरकार एक्शन क्यों नहीं लेती, आज बिहार सरकार के सभी विभाग में दो पैर वाला चूहा मौजदू है. सभी जगह ये चूहे आरसीपी टैक्स वसूल रहे हैं.

सरकार पूरी तरह फेल
उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज सूबे में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. राज्य में भू-माफिया और शराब कारोबारियों का बोलबाला बढ़ा है. शिवहर विधायक ने कहा कि सूबे में अपाधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. देखते हैं आखिर कब तक यह सरकार चलती है.

यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेलगाम मुख्यमंत्री नीतीश बेबस और लाचार: कांग्रेस एमएलसी

यह भी पढ़ें: बिहार में अब कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड

जमुई: जमुई परिसदन पहुंचे शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजद विधायक ने कहा कि सरकार विभागों के 'दो पैर वाले चूहों' से टैक्स वसूलवाती है, नीतीश कुमार फंड इकट्ठा करने के लिए और पार्टी चलाने के लिए दो पैर वाले चूहों से आरसीपी सिंह टैक्स वसूलवाती है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : विपक्ष पर जमकर बरसे मंत्री नीरज कुमार, बता दिया 'बेचैन आत्मा'!

वहीं, शिवहर विधायक ने कहा, 'अचानक क्या गांधीगिरी का जुनून सवार हो गया नीतीश कुमार पर जो सूबे में शराबबंदी लागू कर दी, हमलोग तो पहले से बोल रहे हैं ये सब एक बड़ी 'कॉन्स्प्रेंसी' है. नीतीश कुमार बिहार में शराब माफिया पैदा करना चाहते थे, ताकि इनसे आरसीपी टैक्स वसूल कर अपनी पार्टी के फंड इक्टठा कर सकें'.

'आज जो शराब माफिया जो बिहार में पैदा हो गए है इस मौजूदा सरकार की ही देन है, सबसे बड़ी बात यह कि नीतीश कुमार थे और इनकी ही सरकार थी जिसने 2005 से लेकर 2015 तक हर जगह गली मुहल्ले और यहां तक स्कूलों के बगल में शराब के ठेके खुलवाए थे. अचानक इनको क्या दिव्यदृष्टि आई या फिर कहीं से आकाशवाणी आई, ये तो वे ही बता सकते हैं'.- चेतन आनंद, राजद विधायक

आज हर विभाग में दो पैर वाले चूहे वसूलते हैं आरसीपी सिंह टैक्स
वहीं, उन्होंने मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया लगातार पुलिसवालों और सरकार की नाकामियों पोल खोल रहे हैं. चेतन आनंद ने तंज कसते हुए कहा कि थाने के अंदर जब्त शराब चूहे पी जाते हैं, इन 'दो पैर वाले चूहों' पर सरकार एक्शन क्यों नहीं लेती, आज बिहार सरकार के सभी विभाग में दो पैर वाला चूहा मौजदू है. सभी जगह ये चूहे आरसीपी टैक्स वसूल रहे हैं.

सरकार पूरी तरह फेल
उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज सूबे में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. राज्य में भू-माफिया और शराब कारोबारियों का बोलबाला बढ़ा है. शिवहर विधायक ने कहा कि सूबे में अपाधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. देखते हैं आखिर कब तक यह सरकार चलती है.

यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेलगाम मुख्यमंत्री नीतीश बेबस और लाचार: कांग्रेस एमएलसी

यह भी पढ़ें: बिहार में अब कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.