ETV Bharat / state

जमुई में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार - जमुई में खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को निगरानी विभाग ने दबोचा

निगरानी विभाग ने खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि नवीन कुमार यादव के शिकायत पर निगरानी विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है.

Jamui
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 10:56 AM IST

जमुई: जिले में निगरानी विभाग ने एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रायपुरा गांव निवासी नवीन कुमार यादव की शिकायत पर निगरानी विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है. अंचल निरीक्षक मो. नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज करने के एवज में नवीन कुमार से घूस के रूप में दस हजार रुपये की मांग की थी.

कार्यालय से किया गया गिरफ्तार
निगरानी विभाग में कांड संख्या – 41/19 के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पटना से निगरानी विभाग की टीम जमुई पहुंची और राजस्व कर्मचारी को प्राईवेट कार्यालय से दस हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

विजिलेंस की कार्रवाई

नवीन कुमार ने किया था शिकायत
विजिलेंस डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउआर ने बताया कि नवीन कुमार ने शिकायत किया था कि अंचल निरीक्षक मो नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग की थी. जिसके बाद हमने उसके इस शिकायत की जांच की. शिकायत सही पाये जाने पर विजिलेंस की धावा दल खैरा बाजार स्थित राजस्व कर्मचारी मो. नजीम अख्तर के एक निजी कार्यालय पहुंच कर निगरानी में जुट गयी थी. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई है.

जमुई: जिले में निगरानी विभाग ने एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रायपुरा गांव निवासी नवीन कुमार यादव की शिकायत पर निगरानी विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है. अंचल निरीक्षक मो. नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज करने के एवज में नवीन कुमार से घूस के रूप में दस हजार रुपये की मांग की थी.

कार्यालय से किया गया गिरफ्तार
निगरानी विभाग में कांड संख्या – 41/19 के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पटना से निगरानी विभाग की टीम जमुई पहुंची और राजस्व कर्मचारी को प्राईवेट कार्यालय से दस हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

विजिलेंस की कार्रवाई

नवीन कुमार ने किया था शिकायत
विजिलेंस डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउआर ने बताया कि नवीन कुमार ने शिकायत किया था कि अंचल निरीक्षक मो नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग की थी. जिसके बाद हमने उसके इस शिकायत की जांच की. शिकायत सही पाये जाने पर विजिलेंस की धावा दल खैरा बाजार स्थित राजस्व कर्मचारी मो. नजीम अख्तर के एक निजी कार्यालय पहुंच कर निगरानी में जुट गयी थी. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई है.

Intro:जमुई " खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी नजीब अख्तर को निगरानी ने 10 हजार धूस लेते दबोचा निगरानी की टीम गिरफ्तार को अपने साथ पटना ले गई "


Body:जमुई " खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी नजीब अख्तर हल्का संख्या 13 , 18 एवं 19 जिला जमुई को 10 हजार धूस लेते रंगे हाथ दबोचा "

जमुई निगरानी अंबेशन ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने थाना कांड़ संख्या 041/19 में नजीब अख्तर राजस्व कर्मचारी हल्का संख्या 13 , 18 और 19 खैरा अंचल जिला जमुई को 10 हजार रूपया रिश्वत लेते सदानंद सिंह के खपड़ैल मकान में स्थित उनके प्राइवेट कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

परिवादी नवीन कुमार यादव पिता स्वं रंगु यादव रायपुरा ( खैरा ) गोपालपुर ने निगरानी अंबेशन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया था की आरोपी नजीब अख्तर राजस्व कर्मचारी जमीन का नामांतरण करने के लिए 10 हजार रूपया रिश्वत की मांग कर रहा है

ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में 10 हजार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया आरोप सही पाए जाने पर उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रेप की कारवाई के लिए अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र कुमार मउआर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावादल का गठन किया गया जिनके द्वारा कारवाई करते हुए अभियुक्त नजीब अख्तर को 10 हजार धुस लेते गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त को पुछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी भागलपुर में उपस्थित किया जाएगा

वाइट ------ निगरानी

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी नजीब अख्तर को निगरानी ने 10 हजार धूस लेते दबोचा निगरानी की टीम गिरफ्तार को अपने साथ पटना ले गई "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.