जमुई: जिले में निगरानी विभाग ने एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रायपुरा गांव निवासी नवीन कुमार यादव की शिकायत पर निगरानी विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है. अंचल निरीक्षक मो. नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज करने के एवज में नवीन कुमार से घूस के रूप में दस हजार रुपये की मांग की थी.
कार्यालय से किया गया गिरफ्तार
निगरानी विभाग में कांड संख्या – 41/19 के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पटना से निगरानी विभाग की टीम जमुई पहुंची और राजस्व कर्मचारी को प्राईवेट कार्यालय से दस हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
नवीन कुमार ने किया था शिकायत
विजिलेंस डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउआर ने बताया कि नवीन कुमार ने शिकायत किया था कि अंचल निरीक्षक मो नजीब अख्तर ने दाखिल खारिज के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग की थी. जिसके बाद हमने उसके इस शिकायत की जांच की. शिकायत सही पाये जाने पर विजिलेंस की धावा दल खैरा बाजार स्थित राजस्व कर्मचारी मो. नजीम अख्तर के एक निजी कार्यालय पहुंच कर निगरानी में जुट गयी थी. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई है.