ETV Bharat / state

शक ना हो इसलिए बच्चों से तस्कर कराते हैं शराब की होम डिलिवरी, एक बोतल पहुंचाने का फिक्स है रेट - etv bihar news

जमुई में विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया (Police Seized Foreign Liquor in Jamui) है. जिले में शराब तस्कर अब नाबालिग बच्चों से शराब की होम डिलिवरी करवा रहे हैं. इतना ही नहीं एक बोतल विदेशी शराब डिलिवरी करने के लिए नाबालिग को सौ रुपए देतें है, जिससे बच्चे बड़े आराम से शराब की होम डिलिवरी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

विदेशी शराब जब्त
विदेशी शराब जब्त
author img

By

Published : May 20, 2022, 6:19 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में शराब तस्करों के खिलाफ छापा (Raid Campaign Against Liquor Smugglers in Jamui) मारा जा रहा है. उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के जवान शराब स्मगलरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं. लेकिन शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. ताजा मामला में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को चोरी की बाइक के साथ विदेशी शराब की एक बोतल बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: पुलिस ने 40 लाख का विदेशी शराब किया जब्त, मौके से फरार शराब माफिया

विदेशी शराब जब्त: मिली जानकारी के अनुसार तस्कर शराब की होम डिलिवरी के लिए अब नाबालिग बच्चे को इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके एवज में शराब तस्कर नाबालिग को चोरी की बाइक मुहैया कराते हुए उसे हर एक बोतल पर सौ रुपए दे रहे हैं. जिसकी जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर शहर के सरकारी बस स्टैंड के समीप से एक नाबालिग को होम डिलिवरी करते हुए गिरफ्तार किया है.

नाबालिग शराब के साथ गिरफ्तार: पुलिस ने बच्चे के पास से एक विदेशी शराब के अलावा चोरी की बाइक भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शहर के पुरानी बाजार का एक शराब कारोबारी नाबालिग को वाइन की होम डिलिवरी के लिए रखा था जो ग्राहकों तक शराब पहुंचाता था और पुलिस उस पर शक भी नहीं करती थी. यही कारण था कि तस्कर इसका फायदा उठा रहे थे. जिले में कई ऐसे नाबालिग है जो शराब के कारोबार से जुड़े है. स्कूल के टाइम में स्कूल बैग में पार्सल की तरह पैक कर शराब को ग्राहकों के पास डिलिवरी करते हैं.

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान: इस बात का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग डिलिवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पुलिस ने एक विदेशी शराब की बोतल के साथ चोरी की बाइक भी बरामद किया है जो शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर शराब की होम डिलिवरी करता था.

'शराब तस्करों द्वारा उसे प्रत्येक बोतल पर सौ रूपय दिया जाता था. शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. संभावित ठिकानों पर सुरक्षाबल छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इस छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कौशल किशोर शर्मा, एलटीएफ के पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल शामिल थे.' - डॉक्टर राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

सीएम नीतीश की अपील बेअसर: गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार किसी भी हाल में शराबबंदी कानून वापस नहीं लेने वाली है, और इसके लिए और कठोर कदम उठाने की बात भी की थी. लेकिन सरकार ने शराबबंदी को लेकर बेशक कड़े कानून बना लिए हों, मगर हकीकत इससे एकदम उलट है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में शराब तस्करों के खिलाफ छापा (Raid Campaign Against Liquor Smugglers in Jamui) मारा जा रहा है. उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के जवान शराब स्मगलरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं. लेकिन शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. ताजा मामला में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को चोरी की बाइक के साथ विदेशी शराब की एक बोतल बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: पुलिस ने 40 लाख का विदेशी शराब किया जब्त, मौके से फरार शराब माफिया

विदेशी शराब जब्त: मिली जानकारी के अनुसार तस्कर शराब की होम डिलिवरी के लिए अब नाबालिग बच्चे को इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके एवज में शराब तस्कर नाबालिग को चोरी की बाइक मुहैया कराते हुए उसे हर एक बोतल पर सौ रुपए दे रहे हैं. जिसकी जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर शहर के सरकारी बस स्टैंड के समीप से एक नाबालिग को होम डिलिवरी करते हुए गिरफ्तार किया है.

नाबालिग शराब के साथ गिरफ्तार: पुलिस ने बच्चे के पास से एक विदेशी शराब के अलावा चोरी की बाइक भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शहर के पुरानी बाजार का एक शराब कारोबारी नाबालिग को वाइन की होम डिलिवरी के लिए रखा था जो ग्राहकों तक शराब पहुंचाता था और पुलिस उस पर शक भी नहीं करती थी. यही कारण था कि तस्कर इसका फायदा उठा रहे थे. जिले में कई ऐसे नाबालिग है जो शराब के कारोबार से जुड़े है. स्कूल के टाइम में स्कूल बैग में पार्सल की तरह पैक कर शराब को ग्राहकों के पास डिलिवरी करते हैं.

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान: इस बात का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग डिलिवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पुलिस ने एक विदेशी शराब की बोतल के साथ चोरी की बाइक भी बरामद किया है जो शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर शराब की होम डिलिवरी करता था.

'शराब तस्करों द्वारा उसे प्रत्येक बोतल पर सौ रूपय दिया जाता था. शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. संभावित ठिकानों पर सुरक्षाबल छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इस छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कौशल किशोर शर्मा, एलटीएफ के पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल शामिल थे.' - डॉक्टर राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

सीएम नीतीश की अपील बेअसर: गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार किसी भी हाल में शराबबंदी कानून वापस नहीं लेने वाली है, और इसके लिए और कठोर कदम उठाने की बात भी की थी. लेकिन सरकार ने शराबबंदी को लेकर बेशक कड़े कानून बना लिए हों, मगर हकीकत इससे एकदम उलट है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.