जमुई(झाझा): धनतेरस पर्व पर झाझा में बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स और आभूषणों के दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी करते देखा गया. दुकान पर ग्राहकों ने अपनी जरूरत की बर्तने की खरीदारी की गई. साथ ही इलेक्ट्रानिक्स सामान भी खरीदे. वहीं, गृहणियों का कहना है कि कुछ वस्तु की खरीदारी इस शुभ दिन से अच्छा नहीं हो सकता है.
धनतेरस पर जमकर हुआ खरीददारी
ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी का वास धातु में होता है. जिसके कारण धनतेरस पर बर्तन खरीदने का रिवाज है. लोगों ने धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्के भी खरीदे. ग्राहकों ने बताया कि धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन या सिक्के खरीदना चाहे तो वह शुभ माना गया है.
लोगों ने बर्तनों के दुकान पर बर्तन की खरीदारी की. दुसरी तरफ सोने-चांदी की दुकानों पर चांदी के सिक्के में चित्रित गणेश-लक्ष्मी के सिक्के की खरीदारी भी लोगों ने की. वहीं, कई लोगों को इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानों पर एलसीडी टीवी, फ्रिज, वांशिग मशीन की भी खरीदारी करते देखा गया.