ETV Bharat / state

धनतेरस पर्व पर जमकर हुई खरीदारी, बर्तन और लेक्ट्राॅनिक्स सामान बिके - People shop for utensils in Jamui

जमुई के झाझा बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई. धनतेरस पर्व पर जमकर लोगों ने सामानों की खरीदारी की गई. गृहणियों ने बताया कि कुछ वस्तु की खरीदारी इस शुभ दिन से अच्छा हो नहीं सकता है, क्योकि विशेष त्योहार के समय विभिन्न प्रकार की कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक्स समानों पर विषेष प्रकार का उपहार भी दिया जाता है.

Jamui
धनतेरस
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:32 AM IST

जमुई(झाझा): धनतेरस पर्व पर झाझा में बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स और आभूषणों के दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी करते देखा गया. दुकान पर ग्राहकों ने अपनी जरूरत की बर्तने की खरीदारी की गई. साथ ही इलेक्ट्रानिक्स सामान भी खरीदे. वहीं, गृहणियों का कहना है कि कुछ वस्तु की खरीदारी इस शुभ दिन से अच्छा नहीं हो सकता है.

धनतेरस पर जमकर हुआ खरीददारी
ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी का वास धातु में होता है. जिसके कारण धनतेरस पर बर्तन खरीदने का रिवाज है. लोगों ने धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्के भी खरीदे. ग्राहकों ने बताया कि धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन या सिक्के खरीदना चाहे तो वह शुभ माना गया है.
लोगों ने बर्तनों के दुकान पर बर्तन की खरीदारी की. दुसरी तरफ सोने-चांदी की दुकानों पर चांदी के सिक्के में चित्रित गणेश-लक्ष्मी के सिक्के की खरीदारी भी लोगों ने की. वहीं, कई लोगों को इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानों पर एलसीडी टीवी, फ्रिज, वांशिग मशीन की भी खरीदारी करते देखा गया.

Jamui
बर्तन की दुकान
इससे अच्छा शुभ दिन नहीं होता गृहणियों ने बताया कि कुछ वस्तु की खरीदारी इस शुभ दिन से अच्छा हो नहीं सकता है, क्योकि विशेष त्योहार के समय विभिन्न प्रकार की कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक्स समानों पर विषेष प्रकार का उपहार भी दिया जाता है. देर शाम तक दो पहिया वाहन, टीवी दुकान, बर्तनों की दुकान, जेवरात, मोबाइल दुकान सहित मिठाईयों की दुकान पर लोगों की भीड़ जमी रही.धनतेरस के दिन लोगों ने समृद्वि की देवी धनवंतरी की पूजा कर दीप दान भी किया. लोगों का कहना है कि दीप दान करने से ऐसा माना जाता कि धन की वर्षा होती है और धन की वृद्वि के साथ पूरे वर्ष सुख-समृद्वि धनवंतरी देवी की कृपा बना रहता है.

जमुई(झाझा): धनतेरस पर्व पर झाझा में बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स और आभूषणों के दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी करते देखा गया. दुकान पर ग्राहकों ने अपनी जरूरत की बर्तने की खरीदारी की गई. साथ ही इलेक्ट्रानिक्स सामान भी खरीदे. वहीं, गृहणियों का कहना है कि कुछ वस्तु की खरीदारी इस शुभ दिन से अच्छा नहीं हो सकता है.

धनतेरस पर जमकर हुआ खरीददारी
ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी का वास धातु में होता है. जिसके कारण धनतेरस पर बर्तन खरीदने का रिवाज है. लोगों ने धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्के भी खरीदे. ग्राहकों ने बताया कि धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन या सिक्के खरीदना चाहे तो वह शुभ माना गया है.
लोगों ने बर्तनों के दुकान पर बर्तन की खरीदारी की. दुसरी तरफ सोने-चांदी की दुकानों पर चांदी के सिक्के में चित्रित गणेश-लक्ष्मी के सिक्के की खरीदारी भी लोगों ने की. वहीं, कई लोगों को इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानों पर एलसीडी टीवी, फ्रिज, वांशिग मशीन की भी खरीदारी करते देखा गया.

Jamui
बर्तन की दुकान
इससे अच्छा शुभ दिन नहीं होता गृहणियों ने बताया कि कुछ वस्तु की खरीदारी इस शुभ दिन से अच्छा हो नहीं सकता है, क्योकि विशेष त्योहार के समय विभिन्न प्रकार की कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक्स समानों पर विषेष प्रकार का उपहार भी दिया जाता है. देर शाम तक दो पहिया वाहन, टीवी दुकान, बर्तनों की दुकान, जेवरात, मोबाइल दुकान सहित मिठाईयों की दुकान पर लोगों की भीड़ जमी रही.धनतेरस के दिन लोगों ने समृद्वि की देवी धनवंतरी की पूजा कर दीप दान भी किया. लोगों का कहना है कि दीप दान करने से ऐसा माना जाता कि धन की वर्षा होती है और धन की वृद्वि के साथ पूरे वर्ष सुख-समृद्वि धनवंतरी देवी की कृपा बना रहता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.