जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मगही गांव में बीते कई माह से लाभुकों को राशन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने डीलर की मनमानी के खिलाफ एसडीओ से शिकायत की. जिसके बाद एसडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
2 महीने से नहीं मिला है राशन
इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदार, उन्हें बीते 2 महीने से उन्हें राशन नहीं दे रहा है. इसके अलावे संक्रमण काल में सरकार की ओर से दी जा रही अतिरिक्त राशन का लाभ भी उन्हें नहीं मिला. जिस वजह से वह भूखे रहने को विवश हैं.
डीलर पर लगाया अनाज के कालाबाजारी का आरोप
ग्रामीणों ने एसडीओ प्रतिभा रानी से मिलकर लिखित शिकायत भी की. शिकायत में ग्रामीणों ने डीलर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि डीलर सरकारी अनाज का रात के अंधेरे में हेराफेरी करता है. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर हेमंत यादव से वे जब भी राशन की मांग करते हैं, तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया जाता है ग्रामीणों ने मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है.