जमुई (चकाई): जिले के चकाई में स्थित सहाना कॉलोनी में देवघर के प्रसिद्ध चिकित्सक ने निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर देवघर से आए चिकित्सकों ने क्षेत्र के एक सौ लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया. वहीं इस अवसर पर जदयू नेता प्रहलाद रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
बता दें कि इस शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय कुमार और डॉ. कुमार गौरव सहित अन्य डॉक्टरों ने क्षेत्र के एक सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी गई. इससे पहले डॉ. संजय कुमार, डॉ. कुमार गौरव और डॉ. अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन किया.
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
'चकाई में निजी हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद रोगियों को भरपूर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें रूटीन जांच, एक्सरे सुविधा, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. साथ ही भविष्य में अल्ट्रासाउंड का भी इंतजाम किया जाएगा.' - डॉ. संजय कुमार
सिटी स्कैन की भी सुविधा जल्द मिलेगा
'रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को देखते हुए वर्ष 2030 में यहां सिटी स्कैन की भी सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उक्त अस्पताल में कुमार गौरव, प्रशांत गुप्ता, अमरीश ठाकुर, अभिषेक पंडित, डॉक्टर पूजा राय, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर श्वेता नेवी चिकित्सकीय सेवा देने की अनुमति प्रदान की है.' - डॉ. संजय कुमार