जमई: बिहार के जमुई में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) होते-होते बच गया. यहां एक पुलिस गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर 10 फीट गड्ढे में पलट (Jamui Police Patrol Vehicle Overturned in Canal) गया. उस दौरान गश्ती वाहन में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. हादसे में सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए लेकिन सभी को थोड़ी-बहुत चोट आई है. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दर्घटना बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव पर हुई है.
यह भी पढ़ें: सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
वाहन चालक को आई झपकी: जानकारी के मुताबिक बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव से बीते सोमवार को पुलिस गश्ती गाड़ी गुजर रही थी. वाहन चालक थका हुआ था, ऐसे में उसे झपकी आ गयी. जिस कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे नहर में पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. लोगों ने नहर में पलटे पुलिस वाहन से पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ेंः Accident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बन आती है
दो पुलिसकर्मी को गंभीर चोट: हादसे में सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. लेकिन सभी को थोड़ी-बहुत चोट आई है. दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे में पुलिस की गश्ती वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से हादसे की जांच की जा रही है.