जमुई: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शहर की सभी दुकानें शाम 6 बजे तक बंद कर दी जाती हैं. शहर की सुरक्षा को लेकर जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने शहर के कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, महिसोडी चौक, खैरा मोड, सहित तमाम चौक चौराहों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया है. ताकि शहरवासी सुरक्षित रह सकें. लेकिन यही सुरक्षाकर्मी शनिवार की देर रात खैरा मोड़ के समीप आने-जाने वाले वाहनों से अवैध उगाही करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन
चालकों से अवैध वसूली
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के बरियारपुर गांव निवासी सुनील पासवान अपने पिकअप वाहन पर शहर से मवेशियों के लिए चारा ले जा रहे थे. तभी देर रात खैरा मोड़ पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों ने वाहनों को रोका और उनसे अवैध उगाही के तौर पर 50 रुपये मांगे. जिसके बाद चालकों ने उन्हें पैसे दे दिये.
'जिससे शिकायत करनी है कर लो'
ईटीवी भारत की टीम ने जब सुरक्षाकर्मियों से बात की तो, उन्होंने कैमरा देख कर पहले तो बात करने से इंकार कर दिया. बाद में कहा कि जिससे शिकायत करनी है कर लो, कुछ नहीं बिगड़ेगा. हमने रुपये नहीं लिये हैं. पीछे सुरक्षा में लगे कुछ जवानों द्वारा रुपए लिया गया है. इस बाबत पीड़ित सुनील पासवान ने बताया कि पहले तो दो बाइक पर सवार आए पुलिसवालों ने उनसे 50 रुपये लिये. उसके बाद जैसे ही वह खैरा मोड़ चौक के पास पहुंचे तो पुलिस कर्मी ने उनसे 20 रुपये की अवैध उगाही की.
ये भी पढ़ें: CPI-ML की CM से मांग, प्राइवेट अस्पतालों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों का खर्च दे सरकार
मामले की होगी जांच
ऐसे में सवाल उठता है कि जहां शहर वासियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों को चौक-चौराहों पर लगाया गया है. वही सुरक्षा बल इस कोरोना काल में लूटने की फिराक में लगे हैं. हालांकि जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.