जमुई: पिछले चार दिनों से लगातार शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. पछुआ हवा के कारण कपकपी बढ़ी है. लगातार तापमान में गिरावट के कारण किसानों की भी परेशानी बढ़ने लगी है. गेहूं में ठंड से लाभ मिलेगा, लेकिन आलू में झुलसा रोग लग सकता है.
ये भी पढ़ें- ठंड में लिजिए भक्का खाने का आनंद
शीतलहर से आलू खराब होने का डर
कृषि वैज्ञानिकों ने शीतलहर के कारण आलू की फसल में झुलसा रोग से बचाव के लिए नियमित पटवन की सलाह दी है. हालांकि लोगों ने अब आलू उखाड़ना प्रारंभ कर दिया है. इधर शहरी क्षेत्रों में ठंड के कारण लोग घरों में दुबक रहे हैं. बाजार में लोगों की चहल पहल कम हो गई है. ठंड और शीतलहर के बीच अब तक प्रशासनिक स्तर पर समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- ठंड से ठिठुरने लगे जानवर, डॉक्टरों ने कहा- इस वक्त ज्यादा केयर की है जरूरत
शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
हालांकि प्रखंड प्रशासन द्वारा कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहा है. दिहाड़ी मजदूरों को कामकाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों ने समुचित अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. कोहरा लगातार घना रहने के कारण वाहनों के परिचालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.