ETV Bharat / state

जमुई: सड़क पर उड़ रहे धूल से बीमार हो रहे लोग, लापरवाह बनी है निर्माण कंपनी - धूल से बीमार हुए लोग

जमुई में सड़क पर उड़ रहे धूल से लोग बीमार हो रहे हैं. सड़क निर्माण के दौरान डस्ट और बोल्डर डालने के बाद पानी का छिड़काव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

jamui
बीमार हो रहे लोग
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:37 PM IST

जमुई: झारखंड बॉर्डर से चकाई होते हुए जमुई तक बन रही नेशनल हाईवे- 333 पर चकाई चौक से पंचमुखी मोड़ तक उड़ती धूल से इन दिनों स्थानीय व्यवसाई और बाजार वासी सहित आम लोग खासे परेशान हैं. जानकारी के अनुसार टॉप लाइन कंपनी पिछले एक साल से भी अधिक समय से सड़क का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण करा रही है.

लोगों का जीना मुहाल
यह कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. उसमें भी सड़क निर्माण के दौरान डस्ट और बोल्डर डालने के बाद पानी का छिड़काव नहीं करने से लगातार उड़ रही धूल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़क किनारे रहने वाले बाजार वासी और आम लोग उड़ती धूल से काफी परेशान हैं.

टॉप लाइन कंपनी करा रही निर्माण
स्थानीय निवासी मुन्ना बरनवाल, महेश केसरी, डॉ. राजकुमार, राजेश बरनवाल, ओम प्रकाश बरनवाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि टॉप लाइन कंपनी की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में पिछले दो माह से भी अधिक समय से पंचमुखी चौक से लेकर चकाई मोड़ तक डस्ट और बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया है.

घर नहीं हैं सुरक्षित
साथ ही दोनों और नाला का निर्माण कराया जा रहा है. बोल्डर और डस्ट डालकर छोड़ दिए जाने और उस पर एक भी दिन पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ती धूल से लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने बताया कि लगातार उड़ती धूल से उन लोगों के घर भी सुरक्षित नहीं है.

सामान पर धूल की मोटी परत
घर में रखा खाने का सामान सहित अन्य सामग्री धूल के कारण बर्बाद हो जाता है. वहीं धूल से लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने कहा कि सुबह में अगर कोई सामान घर में रखते हैं, तो शाम तक वह सामान धुलमय हो जाता है और उस पर धूल की मोटी परत बन जाती है.

पानी का छिड़काव कराने की मांग
घर में रखा कपड़ा सहित सारा सामान धूल के कारण बर्बाद हो रहा है. लेकिन सड़क निर्माण कंपनी की ओर से एक भी दिन पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जो पूरी तरह नियमों का उल्लंघन है. स्थानीय लोगों ने डीएम से अविलंब निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की है. ताकि लोगों को उड़ती धूल से निजात मिल सके.

जमुई: झारखंड बॉर्डर से चकाई होते हुए जमुई तक बन रही नेशनल हाईवे- 333 पर चकाई चौक से पंचमुखी मोड़ तक उड़ती धूल से इन दिनों स्थानीय व्यवसाई और बाजार वासी सहित आम लोग खासे परेशान हैं. जानकारी के अनुसार टॉप लाइन कंपनी पिछले एक साल से भी अधिक समय से सड़क का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण करा रही है.

लोगों का जीना मुहाल
यह कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. उसमें भी सड़क निर्माण के दौरान डस्ट और बोल्डर डालने के बाद पानी का छिड़काव नहीं करने से लगातार उड़ रही धूल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़क किनारे रहने वाले बाजार वासी और आम लोग उड़ती धूल से काफी परेशान हैं.

टॉप लाइन कंपनी करा रही निर्माण
स्थानीय निवासी मुन्ना बरनवाल, महेश केसरी, डॉ. राजकुमार, राजेश बरनवाल, ओम प्रकाश बरनवाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि टॉप लाइन कंपनी की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में पिछले दो माह से भी अधिक समय से पंचमुखी चौक से लेकर चकाई मोड़ तक डस्ट और बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया है.

घर नहीं हैं सुरक्षित
साथ ही दोनों और नाला का निर्माण कराया जा रहा है. बोल्डर और डस्ट डालकर छोड़ दिए जाने और उस पर एक भी दिन पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ती धूल से लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने बताया कि लगातार उड़ती धूल से उन लोगों के घर भी सुरक्षित नहीं है.

सामान पर धूल की मोटी परत
घर में रखा खाने का सामान सहित अन्य सामग्री धूल के कारण बर्बाद हो जाता है. वहीं धूल से लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने कहा कि सुबह में अगर कोई सामान घर में रखते हैं, तो शाम तक वह सामान धुलमय हो जाता है और उस पर धूल की मोटी परत बन जाती है.

पानी का छिड़काव कराने की मांग
घर में रखा कपड़ा सहित सारा सामान धूल के कारण बर्बाद हो रहा है. लेकिन सड़क निर्माण कंपनी की ओर से एक भी दिन पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जो पूरी तरह नियमों का उल्लंघन है. स्थानीय लोगों ने डीएम से अविलंब निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की है. ताकि लोगों को उड़ती धूल से निजात मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.