जमुई: चकाई बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास एक बीज दुकान में बीज लेने आए एक वृद्ध का पंद्रह सौ रुपया उड़ाते हुए एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया.
चोर की पिटाई
जानकारी के अनुसार चकाई थाना के महाराय डीह निवासी सहदेव दास सोमवार को सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में बीज लेने आये थे. इसी दौरान एक चोर उनके जेब में से पंद्रह सौ रुपये लेकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और रुपया बरामद कर लिया.
पुलिस को दी गई सूचना
जिसके बाद मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चकाई थाना के अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा वहां पहुंचे और चोर को कब्जे में लेकर थाना ले गए. पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक उसने अपना नाम और पता नहीं बताया है.