जमुई (झाझा): हाजीपुर के जीएम के आगमन से पूर्व बुधवार को मुख्य यांत्रिकी (पीसीएमई) अभियंता अशोक कुमार मिश्रा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से झाझा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेमू कार शेड समेत अन्य कई विभागों का निरीक्षण किया.
पीसीएमई ने किया निरीक्षण
पीसीएमई ने मेमू कार शेड के विस्तारीकरण को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी भी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शेड से सटे झाड़ियों को जीएम के आगमन से पूर्व पूरी तरह से साफ-सफाई कर लेने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया.
ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड पर बोले सुशील मोदी- अपराधियों को कहीं से भी खोज कर निकालेगी पुलिस
कई बिंदुओं पर चर्चा
पीसीएमई ने बताया कि रेलवे मेमूकार शेड को उत्तरोत्तर विकास करना है. आने वाले समय मे इसे कई अन्य कार्यों को करना है. यांत्रिक से संबंधित जो भी समस्या रहेगी उसे दूर किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक की जानकारी भी ली.