जमुई: विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल जमुई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है. उनकी यह पहल रंग लायी है. जल्द ही सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया जायेगा. बता दें कुछ दिन पहले विधायक श्रेयसी सिंह पीपीई किट पहनकर कोरोना पीड़ितों से मिलने सदर अस्पताल गईं थी.
ये भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पहल
श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार से जमुई सदर अस्पताल में मशीन उपलब्ध करा कर ऑपरेटर का इंटरव्यू करवाने की बात कही थी. इसके बाद डीएम और जिले के मुख्य स्वास्थ्य कर्मियों से विचार विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्राचार करते हुए सदर अस्पताल जमुई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पहल की थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन: अफवाहों पर न करें विश्वास, इनसे जानिए क्या होता है टीका लगवाने के बाद?
जगह उपलब्ध कराने की मांग
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल जमुई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल गई है. बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसके निर्माण के लिए अस्पताल परिसर में जगह उपलब्ध कराने की मांग विभाग की ओर से की गई है.