जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के एआरओ कार्यालय में आज से नामांकन कर सकेंगे. चकाई विधानसभा सीट का एआरओ डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ को बनाया गया है. जबकि जमुई विधानसभा के एआरओ प्रतिभा रानी, सिकंदरा विधानसभा के एडीएम कुमार संजय प्रसाद और झाझा विधानसभा के डीडीसी आरिफ हसन होंगे.
नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ मात्र दो लोग ही जा सकते हैं. प्रत्याशी के समर्थकों को पश्चिम में कचहरी चौक पर ही रोक दिया जाएगा. जबकि पूर्व में अशोक नगर भवन के पास चेक नाका बनाया गया है. इससे आगे केवल प्रत्याशी और उनके एक-एक प्रस्तावक और समर्थक ही जा पाएंगे. प्रत्याशियों को उसके आगे पैदल ही एआरओ दफ्तर तक जाना होगा. कचहरी चौक पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा अशोक नगर भवन के पास भी सुरक्षा बलों को लगाया गया है.
8 अक्टूबर तक होगा नामांकन
उम्मीदवारों के नामांकन का समय दिन के 11 से 3 बजे तक रखा गया है. प्रत्याशी इस दौरान 8 अक्टूबर तक किसी भी दिन नामांकन कर सकते हैं. 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है. बता दें कि आज दिन के 1 बजे तक एक भी नामांकन नहीं हुआ था.