ETV Bharat / state

जमुई में 20 जगहों पर मिलेगा नीरा, खोले जायेंगे बिक्री केंद्र - जमुई में नीरा बिक्री केंद्र

जिला परियोजना समन्वय इकाई के माध्यम से 'नीरा' प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें 'नीरा' के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.

नीरा सेंटर की शुरुआत
नीरा सेंटर की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:26 PM IST

जमुई: जिले में अब 20 जगहों पर 'नीरा' मिलेगा. जिला परियोजना समन्वय इकाई की ओर से नीरा प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने की पहल की गई है. इस उद्देश्य से नीरा उत्पादन सह विपणन तकनीक विषयक पर आधारित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. गुरुवार को होटल निर्मला में उत्पाद निरीक्षक संजीव ठाकुर और जिला परियोजना प्रबंधक बिक्रांत शंकर सिंह की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों का बनेगा पक्का मकान

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
प्रशिक्षण की शुरूआत वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसमें 'नीरा' के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए संजीव ठाकुर ने कहा कि एक्साइज विभाग जीविका के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नीरा प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. शराबबंदी के बाद जो लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ने का काम किया जायेगा. इसके लिए एक्साइज विभाग जीविका कर्मी के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी.

Jamui
प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिले में खोले जा रहे 20 बिक्री केंद्र
प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधक जीविकोपार्जन कौटिल्य कुमार ने बताया कि नीरा बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 20 बिक्री केंद्र खोले जा रहे हैं. इसके तहत जमुई सदर में तीन, खैरा, सिकंदरा, अलीगंज, बरहट, सोनो में दो और शेष प्रखंडों में एक- एक बिक्री केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद से बिहार के कई जिलो में 'नीरा' प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यह प्रोजेक्ट जीविका के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में से एक है.

जमुई: जिले में अब 20 जगहों पर 'नीरा' मिलेगा. जिला परियोजना समन्वय इकाई की ओर से नीरा प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने की पहल की गई है. इस उद्देश्य से नीरा उत्पादन सह विपणन तकनीक विषयक पर आधारित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. गुरुवार को होटल निर्मला में उत्पाद निरीक्षक संजीव ठाकुर और जिला परियोजना प्रबंधक बिक्रांत शंकर सिंह की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों का बनेगा पक्का मकान

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
प्रशिक्षण की शुरूआत वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसमें 'नीरा' के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए संजीव ठाकुर ने कहा कि एक्साइज विभाग जीविका के साथ मिलकर संयुक्त रूप से नीरा प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. शराबबंदी के बाद जो लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ने का काम किया जायेगा. इसके लिए एक्साइज विभाग जीविका कर्मी के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी.

Jamui
प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिले में खोले जा रहे 20 बिक्री केंद्र
प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधक जीविकोपार्जन कौटिल्य कुमार ने बताया कि नीरा बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 20 बिक्री केंद्र खोले जा रहे हैं. इसके तहत जमुई सदर में तीन, खैरा, सिकंदरा, अलीगंज, बरहट, सोनो में दो और शेष प्रखंडों में एक- एक बिक्री केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद से बिहार के कई जिलो में 'नीरा' प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यह प्रोजेक्ट जीविका के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में से एक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.