जमुई : बिहार के जमुई में वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पंचायत की मुखिया का पति डांसरों के साथ अश्लील गाने जमकर ठुमका लगा रहा है. मुखिया पति का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पंचायत में किरकिरी हो रही है. यह मामला टाउन थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में गुरुवार को आयोजित एक शादी समारोह का बताया जा रहा है.
पूरे पंचायत में हो रही आलोचना : शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा में कानून को ताक पर रख कर मुखिया पति ने बार बालाओं के साथ 'ए मुखिया जी मन होखे त बोली..' गाने पर जमकर ठुमके लगाए. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मुखिया पति बार बालाओं के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. मुखिया पति की पहचान अगहरा बरुअट्टा पंचायत की मुखिया चंपा देवी की पति कारु पासवान के रूप में हुई है. वह अपने कुछ लोगों के साथ शादी के मौके पर आयोजित आर्केस्ट्रा में पहुंचे थे.
शादी समारोह में चल रहा था आर्केस्ट्रा : शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान बार बालाओं का डांस प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान अगहरा बरुअट्टा पंचायत के मुखिया पति कारू पासवान खुद को नहीं रोक सके और मुखिया पति ने अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ डांस करने लगे. इस दौरान मुखिया पति की इस करतूत को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
लोगों ने कहा-पूरी पंचायत हुई शर्मसार : अब वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर मुखिया पति की इस हरकत से पूरे पंचायत भर में आलोचनाएं हो रही है. पंचायतवासियों का कहना है कि मुखिया पति की इस हरकत से पूरी पंचायत शर्मसार हो गई है. वहीं इस मामले को लेकर पूछे जाने पर टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Banka Viral Video: बांका में बार बालाओं के साथ मुखिया ने लगाए ठुमके, अश्लील गानों पर डांस वीडियो हुआ VIRAL