जमुई: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) हो रहे हैं. 26 सितंबर को पहले चरण में डाले गए वोटों की गिनती हुई और इसके साथ ही पंचायतों के नए जनप्रतिनिधि के नामों की घोषणा भी हो गई. चुनाव में जीत मिलने के बाद नए-नए मुखिया बने लोगों ने अपने पंचायत में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जहां विजय जुलूस के नाम पर दबंगई की नुमाइश की गई. जमुई की एक ऐसे ही घटना का वीडियो वायरल (Firing video viral) हुआ है.
यह भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को कुचला, 2 की मौत
मामला सिकंदरा प्रखंड के सबलबीघा पंचायत का है. मुखिया प्रत्याशी अंजनी कुमार मिश्रा उर्फ बंटी मिश्रा को चुनाव में जीत मिली थी. जीत के जश्न के लिए अंजनी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान राइफल से जमकर हर्ष फायरिंग की गई. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुखिया के सामने उनके समर्थक राइफल से एक के बाद एक फायरिंग कर रहे हैं. गोली चलते ही लोग 'खेला होबे' का नारा बुलंद करते हैं.
विजय जुलूस के दौरान समर्थकों ने मुखिया अंजनी कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया. अबीर-गुलाल लगाने के साथ-साथ सरेआम मुखिया की मौजूदगी में राइफल से भीड़ के बीच हवाई फायरिंग की गई और नारे लगाऐ गए. वीडियो सबलबीधा गांव का है. संयोग रहा कि हर्ष फायरिंग के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई. वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक को केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में राजस्व कर्मचारी घर में बैठकर ले रहा था 1 लाख घूस, निगरानी विभाग ने रंगे हाथ दबोचा
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999, सिकंदरा थाना- 9431822666