जमुईः जिले के झाझा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला समने आया है. जहां एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जिसको लेकर पीड़ित युवती के परिजनों ने झाझा थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दुष्कर्म की घटना
बताया जाता है कि झाझा थाना अंतर्गत एक गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके घर पर श्राद्ध कार्यक्रम चलाया जा रहा था. जिसमें कुछ स्थानीय कलाकारों की ओर से कार्यक्रम किया जा रहा था. वहीं बाजे के शोर का फायदा उठाते हुए झाझा थाना क्षेत्र के निवासी एक लड़की को पकड़कर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी की पिटाई
वहीं युवती ने शोर मचाया, तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं पीड़ित परिवार ने झाझा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वही दुष्कर्म के बाद लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.