जमुई : गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर से चलंत कोरोना जांच दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. चलंत कोविड जांच दल के सभी 12 वाहनों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जमुई DM ने HIT App की दी जानकारी, कोविड से लड़ाई में करेगा मदद
स्वास्थ्य सुविधाएं करायेंगे उपलब्ध
चलंत कोविड दल के सदस्य जांच के आधार पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. चलंत कोविड-19 जांच दल को रवाना करते समय उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन सिविल सर्जन जमुई, जिला आपदा प्रभारी जमुई, डीआईओ एनआईसी जमुई , डीपीएम सुधांशु लाल सहित कई कर्मी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमुई: भवन निर्माण मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक, जारी किए निर्देश
जिले के सभी प्रखंडों में जाएगा जांच दल
कोरोना बता दें कि चलंत कोविड-19 जांच दल के 12 वाहनों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों का कोरोना टेस्ट करते हुए जांच के आधार पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगा.