जमुई: विधायक सावित्री देवी ने प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में हुए वज्रपात की घटना में मारे गए लोगों के घरवालों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें ढांढस बताकर उनकी आर्थिक सहायता की.
विधायक सावित्री देवी ने प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के बाबूडीह गांव जा कर दो दिन पहले वज्रपात में मारे गए जीतन यादव की पत्नी संजू देवी और उनके परिवार को सांत्वना दी. साथ ही घटना की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने तत्काल 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की. वहीं, उन्होंने आपदा कोष से 4-4 लाख दिलाने का आश्वासन दिया.
विधायक ने की आर्थिक सहायता
इसके अलावा विधायक ने प्रखंड के पेटाड़पहाड़ी पंचायत के बाराटॉड में बद्री महतो की पत्नी कातो देवी की वज्रपात से हुई मौत पर घरवालों को हिम्मत दिया. साथ ही अपने स्तर से 5 हजार की आर्थिक सहायता दी. वही, आपदा मद से 4 लाख दिलाने का आश्वासन दिया. बता दें कि इस दौरान राजद नेता विजयशंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.