जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi birthday) के 71वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा 'सेवा और समर्पण' अभियान चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जुमई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) ने रक्तदान किया. वहीं इस कार्यक्रम में जिले के दर्जनों बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें - MLA श्रेयसी सिंह ने कहा- मंडल कारा को इसी साल नए भवन में कराया जाएगा शिफ्ट
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी का " सेवा और समर्पण " एक अभियान चल रहा है. इसी के तहत ये शिविर लगाया गया है. ये अभियान 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत आज जमुई सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में हमारे साथ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभय, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत युवा मोर्चा के लोगों ने भी रक्तदान किए है.'
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह समेत भाजयुमो के कई नेता मौजूद थे. इस दौरान रक्तदान शिविर में उपस्थित जिला चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने रक्तदान के फायदे गिनाए और मौजूद लोगों को रक्तदान के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने की जरूरत पर बल दिया.
जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि रक्त दान से घबराना नहीं चाहिए. हम लोग हर तीन महीनें पर एक बार रक्त दान कर सकते हैं. इससे न तो कमजोरी आती है न ही अन्य कोई दुष्प्रभाव पड़ता है. आदमी पूरी तरह से स्वस्थ्य बना रहता है. इसके साथ ही हमें किसी का जीवन बचाने की सुखद अनुभूति होती है.
यह भी पढ़ें - PM मोदी के जन्मदिन को 'सेवा संकल्प दिवस' के रूप में मनाएगी LJP, पारस के आवास पर सेलिब्रेशन