ETV Bharat / state

जमुई में अमेरिकन पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार.. वारदात को देने वाले थे अंजाम - Miscreant arrested with pistol in jamui

जुमई में एक शख्स को अमेरिकन पिस्टल के साथ गिरफ्तार (Miscreant Arrested in Jamui) किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और खदेड़कर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जुमई में हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
जुमई में हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 5:42 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में अपराध (Jamui Crime News) के मामले बढ़ गए हैं. आए दिन लूट और हत्या जैसी घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुनियातरी गांव का है. जहां से पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को अमेरिकन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह अपराध की घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: बिहार से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का 3 राज्यों से कनेक्शन, अब सिम कार्ड खोलेगा राज!

पुलिस को देखते भागने लगा बदमाश: जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज एक मामले का अभियुक्त लालदेव यादव उर्फ लालो अपराध करने के नीयत से एक पिस्टल के साथ गांव जमुनियातरी में घूम रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची ही थी कि एक व्यक्ति भागने लगा. जिसके बाद पुलिस जवानों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: बिना पासपोर्ट भारत में घुसे 2 चीनी नागरिक, 18 दिनों तक करते रहे भ्रमण, ऐसे हुई बिहार में गिरफ्तारी

पिस्टल के साथ आठ कारतूस बरामद: पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को एक अमेरिकन पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल अनलोड करने पर मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस भी मिला है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर पहले से एक मामला दर्ज है. आरोपी के पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं. बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


जमुई: बिहार के जमुई में अपराध (Jamui Crime News) के मामले बढ़ गए हैं. आए दिन लूट और हत्या जैसी घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुनियातरी गांव का है. जहां से पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को अमेरिकन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह अपराध की घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: बिहार से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का 3 राज्यों से कनेक्शन, अब सिम कार्ड खोलेगा राज!

पुलिस को देखते भागने लगा बदमाश: जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज एक मामले का अभियुक्त लालदेव यादव उर्फ लालो अपराध करने के नीयत से एक पिस्टल के साथ गांव जमुनियातरी में घूम रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची ही थी कि एक व्यक्ति भागने लगा. जिसके बाद पुलिस जवानों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: बिना पासपोर्ट भारत में घुसे 2 चीनी नागरिक, 18 दिनों तक करते रहे भ्रमण, ऐसे हुई बिहार में गिरफ्तारी

पिस्टल के साथ आठ कारतूस बरामद: पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को एक अमेरिकन पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल अनलोड करने पर मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस भी मिला है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर पहले से एक मामला दर्ज है. आरोपी के पुलिस रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं. बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.