ETV Bharat / state

जमुई: मंत्री सुमित सिंह ने CISF जवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार से बोले- मैं भी आपके घर का ही बेटा

जमुई के सीआईएसएफ जवान की राजस्थान में बीमारी से मौत हो गई थी. मंत्री और विधायक लगातार जवान को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

सीआईएसएफ जवान की राजस्थान में बीमारी से मौत
सीआईएसएफ जवान की राजस्थान में बीमारी से मौत
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:29 PM IST

जमुई: सीआईएसएफ जवान (CISF Jawan) धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने और परिवार को ढांढस बंधाने के लिए एक-एक कर विधायक (MLA) और मंत्री (Minister) उनके पैतृक आवास खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हम विधायक प्रफुल्ल मांझी भी उनके घर पहुंचे. उन्होंने सीआईएसएफ जवान को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें- जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हमला : एनएसजी, सीआईएसएफ प्रमुखों ने किया निरीक्षण

शहीद की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर परिजन से मिलने के दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मैं भी आपके घर का बेटा हूं, आपके सुख-दुख की घड़ी में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा. जल्द ही दिवंगत सीआईएसएफ जवान धीरज के नाम पर स्मारक द्वार बनाया जाएगा.

वहीं मौके पर पहुंचकर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी शहीद सीआईएसएफ जवान धीरज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिवार वालों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि जल्द ही शहीद की याद में स्मारक बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले

बता दें कि जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा पंचायत के उपरेली पकरी निवासी रविंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र सीआईएसएफ के 23 वर्षीय जवान धीरज कुमार की राजस्थान में बीमारी से मौत हो गई. शनिवार को धीरज का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जहां अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा था.

सीआईएसएफ जवान धीरज घर के इकलौते चिराग थे. दो भाइयों में वो बड़े थे. छोटे भाई राकेश की भी मौत दस साल पहले बीमारी से हो गई थी. धीरज के मां-पिता का कहना है कि हमें अब उसी से आशा थी. ग्रामीण बताते हैं कि धीरज मृदभाषी युवक था. कई प्रतियोगी परीक्षा में उनका परिणाम आया हुआ था.

जमुई: सीआईएसएफ जवान (CISF Jawan) धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने और परिवार को ढांढस बंधाने के लिए एक-एक कर विधायक (MLA) और मंत्री (Minister) उनके पैतृक आवास खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हम विधायक प्रफुल्ल मांझी भी उनके घर पहुंचे. उन्होंने सीआईएसएफ जवान को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को ढाढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें- जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हमला : एनएसजी, सीआईएसएफ प्रमुखों ने किया निरीक्षण

शहीद की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर परिजन से मिलने के दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मैं भी आपके घर का बेटा हूं, आपके सुख-दुख की घड़ी में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा. जल्द ही दिवंगत सीआईएसएफ जवान धीरज के नाम पर स्मारक द्वार बनाया जाएगा.

वहीं मौके पर पहुंचकर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी शहीद सीआईएसएफ जवान धीरज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिवार वालों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि जल्द ही शहीद की याद में स्मारक बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले

बता दें कि जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा पंचायत के उपरेली पकरी निवासी रविंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र सीआईएसएफ के 23 वर्षीय जवान धीरज कुमार की राजस्थान में बीमारी से मौत हो गई. शनिवार को धीरज का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जहां अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा था.

सीआईएसएफ जवान धीरज घर के इकलौते चिराग थे. दो भाइयों में वो बड़े थे. छोटे भाई राकेश की भी मौत दस साल पहले बीमारी से हो गई थी. धीरज के मां-पिता का कहना है कि हमें अब उसी से आशा थी. ग्रामीण बताते हैं कि धीरज मृदभाषी युवक था. कई प्रतियोगी परीक्षा में उनका परिणाम आया हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.