ETV Bharat / state

पति ने पहले पत्नी की गला घोटकर की हत्या, फिर ब्लेड से गला काटकर की खुदकुशी की कोशिश - सोनो थाना

ग्रामीणों के मुताबिक पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं, घायल छोटेलाल की हालत नाजुक बनी हुई है.

jamui
jamui
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:14 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोनो थाना (Sono Thana) क्षेत्र के लोहा पंचायत के निमियातरी की है.

ये भी पढ़ें: जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पड़ोसी बीच-बचाव करने लगे तो छोटेलाल ने पत्नी संगीता के साथ घर का दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद उसने पत्नी संगीता की साड़ी के पल्लू से ही उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद ब्लेड से छोटेलाल ने खुद का गला काटकर हत्या का प्रयास किया. खून से लथपथ छोटेलाल पत्नी की लाश के पास ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

देखें रिपोर्ट

काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई एसएन पाठक, एएसआई नवल किशोर यादव, पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. घायल छोटेलाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जमुई रेफर किया गया है. वहीं मृतक संगीता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. छोटेलाल को शक था कि उसकी पत्नी संगीता का अवैध संबंध है. सोमवार को भी इसी को लेकर छोटेलाल और संगीता के बीच विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. घटना के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता रही है, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो छोटेलाल ने अवैध संबंध के शक में ही इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया है.

मृतक संगीता हेंब्रम की शादी 2015 में छोटेलाल सोरेन के साथ हुई थी. दोनों को दो बेटा है. बड़ा बेटा शंकर 6 साल का है तो छोटा बाबूराम सोरेन महज 4 साल का है. घटना के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर मृतक महिला के मायके से परिजन सोनो पहुंच चुके हैं.

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोनो थाना (Sono Thana) क्षेत्र के लोहा पंचायत के निमियातरी की है.

ये भी पढ़ें: जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पड़ोसी बीच-बचाव करने लगे तो छोटेलाल ने पत्नी संगीता के साथ घर का दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद उसने पत्नी संगीता की साड़ी के पल्लू से ही उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद ब्लेड से छोटेलाल ने खुद का गला काटकर हत्या का प्रयास किया. खून से लथपथ छोटेलाल पत्नी की लाश के पास ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

देखें रिपोर्ट

काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई एसएन पाठक, एएसआई नवल किशोर यादव, पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. घायल छोटेलाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जमुई रेफर किया गया है. वहीं मृतक संगीता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. छोटेलाल को शक था कि उसकी पत्नी संगीता का अवैध संबंध है. सोमवार को भी इसी को लेकर छोटेलाल और संगीता के बीच विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. घटना के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता रही है, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो छोटेलाल ने अवैध संबंध के शक में ही इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया है.

मृतक संगीता हेंब्रम की शादी 2015 में छोटेलाल सोरेन के साथ हुई थी. दोनों को दो बेटा है. बड़ा बेटा शंकर 6 साल का है तो छोटा बाबूराम सोरेन महज 4 साल का है. घटना के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर मृतक महिला के मायके से परिजन सोनो पहुंच चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.