जमुई: बिहार के जमुई में जसीडीह किऊल रेलवे स्टेशन के बीच झाझा जंक्शन (Jhajha Junction in Jamui) पर अप लाइन के प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में एक शख्स फिसल गया. वो ट्रेन के गेट का पायदान पकड़कर अभी बोगी के अंदर धुसने ही वाला था कि फिसलकर नीचे आ गिरा. शख्स पटरी और चलती रेल के बीच जाने ही वाला था कि थोड़े दूरी पर मौजूद रेल पुलिस के जवान ने तत्काल दौड़ लगाई और उस व्यक्ति को रेल और पटरी के बीच जाने से बचा लिया. पूरा वाकया झाझा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.
पढ़ें-Jamui News: ट्रेन के गेट पर बैठी थी महिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती
शख्स के गिरने का वीडियो आया सामने: सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही ट्रेन झाझा रेलवे स्टेशन पर रूकी एक यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर पानी लेने आया था देर हुई और ट्रेन स्टेशन से चल पड़ी, ट्रेन को खुलता देख यात्री दौड़ पड़ा और ट्रेन के गेट का पादान पकर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वो ट्रेन के नीचे जाने लगा. उसी समय झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर डयूटी पर मौजूद दो जीआरपी के जवान ने दौड़ लगाई और समय रहते यात्री के पास पहुंचकर उसे प्लेटफार्म पर खींच लिया.
पानी लेने उतरा था शख्स: मामले को लेकर झाझा रेल जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की घटना मंगलवार देर शाम की है. जब झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी संख्या 12023 अप हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रूककर फिर पटना के लिऐ रवाना हो रही थी, एक व्यक्ति स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतर गया. फिर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा और फिसल कर गिर गया. मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने तत्परता दिखाते हुऐ उसे बचा लिया है. व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. खुल चुकी ट्रेन के गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रूकवाई गई और उक्त यात्री को ट्रेन में सकुशल पहुंचा दिया गया. वह अपने गंतव्य की ओर चला गया, उसे इस हादसे में मामूली चोट आई है.
"घटना मंगलवार देर शाम की है. जब झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी संख्या 12023 अप हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रूककर फिर पटना के लिऐ रवाना हो रही थी. एक व्यक्ति स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतर गया. फिर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा और फिसल कर गिर गया. मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने तत्परता दिखाते हुऐ उसे बचा लिया है." -अनिल कुमार, थानाध्यक्ष, जीआरपी