ETV Bharat / state

जमुईः तालाब से बैलून निकालने गए युवक की डूबने से मौत

युवक बच्चे का बैलून जो तालाब में चला गया था उसे लेने पानी में उतरा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. घटना के चार घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला.

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:51 PM IST

तालाब से बैलून निकालने गए युवक की डूबने से मौत

जमुईः जिले के खैरा प्रखंड के अंतर्गत रानी पोखर तालाब में एक युवक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. भगवान भास्कर के सुबह के अर्घ्य के बाद बच्चे का बैलून निकालने तालाब में गए युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना के चार घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला.

तालाब से बैलून लाने के दौरान हुई घटना
मृतक की पहचान 22 साल के अविनाश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक बच्चे का बैलून जो तालाब में चला गया था उसे लेने पानी में उतरा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. जिससे वहां अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने अपनी तरफ से युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. घटना के तुरंत बाद पुलिस, एसपी और बीडीओ सभी को सूचना दी गई.

तालाब से बैलून निकालने गए युवक की डूबने से मौत

गांव में मातम का माहौल
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि तालाब पर दस हजार से अधिक छठ व्रती श्रद्धालु पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

jamui
रोते-बिलखते मृतक के परिजन

जमुईः जिले के खैरा प्रखंड के अंतर्गत रानी पोखर तालाब में एक युवक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. भगवान भास्कर के सुबह के अर्घ्य के बाद बच्चे का बैलून निकालने तालाब में गए युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना के चार घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला.

तालाब से बैलून लाने के दौरान हुई घटना
मृतक की पहचान 22 साल के अविनाश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक बच्चे का बैलून जो तालाब में चला गया था उसे लेने पानी में उतरा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. जिससे वहां अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने अपनी तरफ से युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. घटना के तुरंत बाद पुलिस, एसपी और बीडीओ सभी को सूचना दी गई.

तालाब से बैलून निकालने गए युवक की डूबने से मौत

गांव में मातम का माहौल
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि तालाब पर दस हजार से अधिक छठ व्रती श्रद्धालु पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

jamui
रोते-बिलखते मृतक के परिजन
Intro:जमुई " खैरा प्रखंड अंतर्गत ' रानी पोखर तालाब में दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ युवक तालाब पर सुबह का अर्घ्य भगवान भाष्कर को देकर बच्चों का बैलून निकालने तालाब में उतरा युवक डुबा हो गई मौत 4 धंटे के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला परिजन बेहाल मां पिताजी बहन का रो - रोकर बुरा हाल देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी परिवार सहित पूरे गांव में मातमी माहौल
मृतक युवक के चाचा का कहना है रानी पोखर तालाब पर दस हजार से अधिक छठ व्रती श्रद्धालु पहुंचे थे लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी धटना के तुरंत बाद पुलिस थाना एसपी बीडीओ सभी को सूचना दी गई लेकिन जिले में गोताखोर की व्यवस्था नहीं सूचना देने के बाद दो गोताखोर को गढ़ी से लाया गया और एक लोकल पहले से ढूंढ रहा था धटना के लगभग 3 धंटें बाद गोतखोर तालाब में उतरे भागलपुर से एसडीआरएफ मंगवाने के लिए सूचना दी गई थी लेकिन धटना के लगभग चार धंटें बाद युवक के शव को ढूंढ निकाला गया


Body:जमुई " खैरा प्रखंड अंतर्गत ' रानी पोखर तालाब में दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ युवक तालाब पर सुबह का अर्घ्य भगवान भाष्कर को देकर बच्चों का बैलून निकालने तालाब में उतरा युवक डुबा हो गई मौत 4 धंटे के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला परिजन बेहाल मां पिताजी बहन का रो - रोकर बुरा हाल देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी परिवार सहित पूरे गांव में मातमी माहौल
मृतक युवक के चाचा का कहना है रानी पोखर तालाब पर दस हजार से अधिक छठ व्रती श्रद्धालु पहुंचे थे लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी धटना के तुरंत बाद पुलिस थाना एसपी बीडीओ सभी को सूचना दी गई लेकिन जिले में गोताखोर की व्यवस्था नहीं सूचना देने के बाद दो गोताखोर को गढ़ी से लाया गया और एक लोकल पहले से ढूंढ रहा था धटना के लगभग 3 धंटें बाद गोतखोर तालाब में उतरे भागलपुर से एसडीआरएफ मंगवाने के लिए सूचना दी गई थी लेकिन धटना के लगभग चार धंटें बाद युवक के शव को ढूंढ निकाला गया

जानकारी के अनुसार खैरा प्रखंड अंतर्गत रानी पोखर तालाब में सवेरे का अर्घ्य दिया जा रहा था लगभग 10 हजार ग्रामीण श्रद्धालु छठ व्रती जुटे थे तालाब के धाट पर पूजा अर्चना और अर्घ्य देने के बाद खैरा का युवक 22 वर्षीय अविनाश कुमार पिता जयराम ठाकुर बच्चें का बैलून जो तालाब में चला गया था लेने पानी में उतरा और गहरे पानी में डूब गया अफरातफरी मच गई ग्रामीणों ने अपने तरफ से युवक को खोजने निकालने के भरसक प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाया

परिजन और ग्रामीण की सूचना पर जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान , बीडीओ , पुलिस पहुंची दो लोकल गोतखोर को लगाया गया लगभग चार धंटें के बाद युवक के शव को ढूंढ निकला गया

वाइट ----- मृतक के चाचा

वाइट ------ एसडीओ लखिन्द्र पासवान

वीडियो में रोते बिलखते परिजन , तालाब में शव को ढूंढते गोतखोर


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " खैरा प्रखंड अंतर्गत ' रानी पोखर तालाब में दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ युवक तालाब पर सुबह का अर्घ्य भगवान भाष्कर को देकर बच्चों का बैलून निकालने तालाब में उतरा युवक डुबा हो गई मौत 4 धंटे के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला परिजन बेहाल मां पिताजी बहन का रो - रोकर बुरा हाल देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी परिवार सहित पूरे गांव में मातमी माहौल
मृतक युवक के चाचा का कहना है रानी पोखर तालाब पर दस हजार से अधिक छठ व्रती श्रद्धालु पहुंचे थे लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी धटना के तुरंत बाद पुलिस थाना एसपी बीडीओ सभी को सूचना दी गई लेकिन जिले में गोताखोर की व्यवस्था नहीं सूचना देने के बाद दो गोताखोर को गढ़ी से लाया गया और एक लोकल पहले से ढूंढ रहा था धटना के लगभग 3 धंटें बाद गोतखोर तालाब में उतरे भागलपुर से एसडीआरएफ मंगवाने के लिए सूचना दी गई थी लेकिन धटना के लगभग चार धंटें बाद युवक के शव को ढूंढ निकाला गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.