जमुई: जिले में आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने खाद व्यवसायी और उनके पुत्र के साथ लूटपाट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. वहीं, एक महिला के साथ भी अपराधियों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. लेकिन ग्राणीणों ने उनसे मंसूबे पर पानी फेर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगया है.
क्या है पूरा मामला
मिसिरमनियड्डा के सत्येंद्र नारायण जिनका मनियड्डा चौक पर खाद की दुकान है. अपने पुत्र शांतनु के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. उनके पास लगभग 47 हजार रुपये था. इसी दौरान रास्ते में कुछ बाइक सवार अपराधियों ने रोक लिया. इसके बाद उनके साथ लूटपाट की गई. साथ ही अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. इसी बीच हो हल्ला होने पर आसपास मौजूद लोगों ने अपराधियों को खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया. एक अपराधी गौतम मांझी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हलांकि पुलिस ने उसे कुछ देर के बाद छोड़ दिया.
ग्रामीणों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप
लूटपाट में शामिल 3 अपराधी की पहचान हो गई है, जो कि गांव का ही है. अन्य बाहरी बताये जा रहे हैं. इस घटना की सूचना देने और अपराधी की पहचान बताने के बावजूद धंटो बीत जाने के बाद भी कारवाई नहीं हुई है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण के पीड़ित के साथ जमुई टाउन थाने आवेदन देने के लिए पहुंचे. लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद कोई वरीय अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे.