जमुई: नावाडीह सिल्फरी हाईस्कूल के समीप वृहद आश्रय गृह का मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Singh Laid The Foundation Stone) ने सोमवार को शिलान्यास किया. यह वृहद आश्रय गृह चकाई के लिए वरदान साबित होगा. इस आश्रम के भवन को बनाने में 29 करोड़ की लागत आएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में बेसहारों का सहारा बनेगा 'वृहद आश्रय गृह', 5 एकड़ में बनकर होगा तैयार
29 करोड़ की लागत से बनने वाली वृहद आश्रय गृह का विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आधारशिला रखी. सोमवार को मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शिलापट्ट पर लगे फीता को काटकर इसका शिलान्यास किया. इसके पूर्व विद्वान पंडित मनोज पांडेय व जजमान राजेश राय द्वारा भूमि पूजन किया गया. वहीं मंत्री सुमित कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर मंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं शिलान्यास करने में विश्वास नहीं रखता. ना ही तथाकथित फर्जी शिलान्यास करने वाले नेताओं की तरह कभी झूठ बोलता हूं. मैंने हमेशा कार्य आरंभ किया है और जिस भी योजना का शिलान्यास या कार्य आरंभ मैंने किया उसे पूरा भी समय सीमा में कराया है. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी झूठे वादे किसी से नहीं किये.
ये भी पढ़ें- पटनाः राज्य स्तर पर हुआ बाल दरबार का आयोजन, बच्चों ने समाज कल्याण विभाग को दिए सुझाव
"यदि कोई मुझे झूठा साबित कर दे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. यही वजह है कि आप सबका प्यार हमें भरपूर मिला और मैं बिहार का एकमात्र निर्दलीय विधायक बना जो नीतीश के मंत्री मंडल का सहयोगी भी हूं."- सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री,बिहार
सुमित सिंह ने कहा कि चकाई विधानसभा में टूरिज्म की अपार संभावना हैं और इस को खंगालने का मैंने काम किया है. कई परियोजनाएं भी बन रही हैं. अब आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है और पुनः मैं पहले की तरह आप सबके बीच ही रहूंगा. कार्यक्रम का मंच संचालन शिव कुमार मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडे ने किया.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप