ETV Bharat / state

जमुई: बिहार के पूर्व स्पीकर उदय चौधरी का एनडीए पर तंज, कहा- खोखले दिमाग का शिकार हो रहे हैं भाजपाई - bjp

बिहार के पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिमागी खोखलापन के शिकार हो रहे हैं भाजपाई, इसलिए अनरगल बयान दे रहे हैं

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 3:02 AM IST

जमुई: जिले में भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर बिहार के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे. इस कार्यक्रम के बाद पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिमागी खोखलापन के शिकार हो रहे हैं भाजपाई, इसलिए अनरगल बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू को भी निशाने पर लिया.

भाजपा पर सीधा आरोप
बता दें कि उदय चौधरी ने रावड़ी देवी के खिलाफ अनरगल बयान देने वाले भाजपाई को दकियानूसी ख्याल और खोखले दिमाग का शिकार बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ " बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं " की बात करती हैं. महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार करते हैं

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

गठबंधन का टिकना मुश्किल है- पूर्व स्पीकपर
पूर्व स्पीकर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं. नीतीश कुमार धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं है और भाजपा ने अपने धोषणा पत्र धारा 370 हटाने की बात कही है. ऐसे में स्पष्ट है कि दो मानसिकता हैं. इस स्थिति में नडीए का ज्यादा दिन बिहार में टिकना मुशकिल लग रहा है.

राबड़ी देवी के बयान का किया समर्थन
पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने राबड़ी देवी के बयान पर कहा कि राबड़ी देवी ने जो भी कहा है चुनौती से साथ कहा है. बीजेपी और जेडीयू का वैचारिक गठबंधन नहीं है. इसलिए यह गठबंधन टिकना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में संविधान को जलाया जा रहा है. दूसरी तरफ महागठबंधन संविधान को बचाने में लगी है. हमारा नारा है " संविधान बचाओ देश बचाओं ". पूरे देश में महागठबंधन की लहर है. प्रथम चरण के सभी सीट पर महागठबंधन जीत रही है. जनता ने मन बना लिया है. जनता नेताओं से चार कदम आगे सोचती है. इसीलिए जनता ने संविधान बचाने वालों के पक्ष में वोट किया है.

जमुई: जिले में भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर बिहार के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे. इस कार्यक्रम के बाद पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दिमागी खोखलापन के शिकार हो रहे हैं भाजपाई, इसलिए अनरगल बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू को भी निशाने पर लिया.

भाजपा पर सीधा आरोप
बता दें कि उदय चौधरी ने रावड़ी देवी के खिलाफ अनरगल बयान देने वाले भाजपाई को दकियानूसी ख्याल और खोखले दिमाग का शिकार बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ " बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं " की बात करती हैं. महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार करते हैं

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

गठबंधन का टिकना मुश्किल है- पूर्व स्पीकपर
पूर्व स्पीकर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं. नीतीश कुमार धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं है और भाजपा ने अपने धोषणा पत्र धारा 370 हटाने की बात कही है. ऐसे में स्पष्ट है कि दो मानसिकता हैं. इस स्थिति में नडीए का ज्यादा दिन बिहार में टिकना मुशकिल लग रहा है.

राबड़ी देवी के बयान का किया समर्थन
पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने राबड़ी देवी के बयान पर कहा कि राबड़ी देवी ने जो भी कहा है चुनौती से साथ कहा है. बीजेपी और जेडीयू का वैचारिक गठबंधन नहीं है. इसलिए यह गठबंधन टिकना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में संविधान को जलाया जा रहा है. दूसरी तरफ महागठबंधन संविधान को बचाने में लगी है. हमारा नारा है " संविधान बचाओ देश बचाओं ". पूरे देश में महागठबंधन की लहर है. प्रथम चरण के सभी सीट पर महागठबंधन जीत रही है. जनता ने मन बना लिया है. जनता नेताओं से चार कदम आगे सोचती है. इसीलिए जनता ने संविधान बचाने वालों के पक्ष में वोट किया है.

Intro:जमुई भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती पर अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कई कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने etv bhart से खास बातनारायणचीत की


Body:जमुई " दकियानूसी ख्याल और दिमागी खोखलापन के शिकार हो रहे है भाजपाई इसलिए अनरगल बयान दे रहे है "

जमुई पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने जदयू को निशाने पर लिया
पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के अनुसार भाजपाई दकियानूसी ख्याल और दिमागी खोखले के शिकार हो रहे है रावड़ी देवी के खिलाफ अनरगल बयान दे रहे है जो उनकी खराब मानसिकता का परिचायक है एक तरफ " बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं " की बात करते है महिलाओं के सम्मान की बात करते है और दुसरी तरफ महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार करते है
दुसरी तरफ नीतीश कुमार है जो बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे है नीतीश कुमार धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं है और भाजपा के धोषणा पत्र में लिखा है धारा 370 को हटाऐंगे स्पस्ट दो मानसिकता है कितने दिन तक NDA में टिकेंगे कहना मुश्किल है राबड़ी देवी ने जो भी कहा है चुनौती से साथ कहा है वीजेपी और जेडीयू का सवैधानिक और वैचारिक गठबंधन है ही नहीं इसलिए देखते जाइए कितना दिन साथ रहेगा भाजपा के साथ मजबूरी है इसलिए इतना झूककर समझौता किया है की आप कल्पना भी नहीं कर सकते है भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और अपने रनिंग उम्मीदवार का सीट काटकर दे दिया एक - एक शब्दो को मान रहा है भाजपा बेचैनी में है
एक तरफ देश में संविधान को जलाया जा रहा है दुसरी तरफ महागठबंधन संविधान को बचाने में लगी है हमारा नारा है " संविधान बचाओ देश बचाओं "
पूरे देश में महागठबंधन की लहर है प्रथम चरण के सभी सीट पर महागठबंधन जीत रही है जनता ने मन बना लिया है जनता नेताओं से चार कदम आगे सोचती है जनता ने संविधान बचाने वालों के पक्ष में वोट किया है

वाइट --- पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती पर अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कई कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के पूर्व स्पीकर उदय चौधरी ने etv bhart से खास बातनारायणचीत की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.