जमुई: बिहार के जमुई में पूर्व मंत्री एवं झाझा से जदयू विधायक दामोदर रावत की मां (JDU MLA Damodar Rawat Mother Burnt अलाव के चपेट में आने से झुलस गई. जिन्हें शोर गुल करने के बाद परिजनों ने आग से बचाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिकी उपचार के उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नवादा: खलिहान में आग लगने से हादसा, बच्ची की जलकर हुई मौत
दरअसल,ठंड के प्रकोप से बचने के लिए झाझा विधायक दामोदर रावत की मां ने अलाव का सहारा लिया. जिससे अचानक आग इतनी तेजी से फैल गई कि नजदीक में बैठी जेडीयू विधायक की मां मैना देवी आग की चपेट में आ गई. जिससे उनका शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह से जल गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने आग को बुझाया. उसके बाद मां को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
झाझा विधायक की मां झुलसी: बताया जाता है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान झाझा विधायक की मां मैना देवी आज शुक्रवार की सुबह में अपने गिद्धौर स्थित आवास पर ठंड से बचने के लिए लकड़ी जलाकर अलाव सेंक रही थी. तभी उससे निकली चिंगारी ने साड़ी में आग पकड़ लिया. जब उन्होंने शोर मचाया तब वहां घर के अन्य सदस्य पहुंचे और पूर्व मंत्री की मां के शरीर से आग को हटाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
"दादी शुक्रवार की सुबह अपने गिद्धौर वाले आवास पर आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हुए अलाव जलाए हुए थी. तभी उससे निकली चिंगारी की चपेट में आने से वह झुलस गई. जिसे सदर अस्पताल से हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया है". - नवीन कुमार, वृद्ध महिला का पोता
ये भी पढ़ें: किसी ने मनाया जश्न तो किसी के घर में लगी आग, चुनावी परिणाम के बाद आतिशबाजी में 2 घर जले