जमुई: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक बार फिर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सियासी तौर पर सक्रिय होने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे डॉक्टरों की सलाह पर लोगों से मिलजुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुंगेर पहुंचकर बोले उपेन्द्र कुशवाहा- यह पूरे बिहार की यात्रा, जनता से हो रहे हैं रूबरू
जमुई के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों ने जब लालू यादव की मुलायम सिंह यादव और शरद यादव से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक रूप से नहीं देखना चाहिए. मुझे तो लगता है उन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी होगी कि बंद कमरे में नहीं रहिए. सेहत के लिए जरूरी है कि थोड़ा बाहर घूमा करें.
"डॉक्टरों ने कहा होगा कि बंद कमरे में न रहें, सेहत के लिए जरूरी है कि थोड़ा बाहर निकलें तो वो कहां जाएंगे. इसलिए कभी शरद यादव से तो कभी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर रहे है"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू
यूपी चुनाव पर कुशवाहा ने कहा कि वहां 150 से 200 सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है. हमारे लिए एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ना प्रथामिकता होगी.
वहीं, जब मीडिया ने पूछा कि आप नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बता रहे हैं, कहीं आप अपने को बिहार के सीएम मेटेरियल के रूप में देखते हैं तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'ये तो साधारण सोच की बात है कि बिहार इतना बड़ा है. बहुत सारे लोग होंगे, जिनके अंदर इस तरह की योग्यता होगी और होनी भी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने फिर दोहराया, 'नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता'
पेगासस जासूसी मामले पर जेडीयू नेता ने कहा कि जांच तो होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर इस सवाल का जबाब कैसे मिलेगा . जबाब तो तभी मिलेगा ना, जब इसकी जांच होगी और जांच तो भारत सरकार ही करा सकती है.
नालंदा में सामूहिक हत्या पर कुशवाहा ने कहा कि अब हर घर में पुलिस तो नहीं रहेगी. वैसे भी वह परिवार का मामला है. पारिवारिक विवाद हो या जमीन संबंधी कोई घटना घट जाए तो इस तरह की घटना को रोकना सरकार के लिए शायद मुश्किल हो जाएगी. हालांकि इस मामले में पुलिस तत्परता से काम कर रही है.